क्रिकेट न्यूज: वेस्टइंडीज के खिलाफ आखिरी 3 वनडे मैच के लिए भारतीय टीम का ऐलान

वेस्टइंडीज के खिलाफ आखिरी 3 वनडे मैच के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो गया। 15 सदस्यीय टीम में तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार और जसप्रीत बुमराह की वापसी हुई है। वहीं पहले दो मैचों में टीम का हिस्सा रहे मोहम्मद शमी को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। टीम में और बाकी ज्यादा बदलाव नहीं किया गया है, केवल तेज गेंदबाजी में फेरबदल हुआ है।

बुमराह और भुवनेश्वर कुमार को पहले 2 वनडे मैचों के लिए आराम दिया गया था। दोनों ही खिलाड़ी एशिया कप में भारतीय टीम का हिस्सा थे। एशिया कप में जसप्रीत बुमराह ने 8 और भुवनेश्वर कुमार ने 6 विकेट लिए थे। चोटिल शार्दुल ठाकुर की जगह टीम में शामिल किए गए उमेश यादव अपनी जगह बरकरार रखने में कामयाब रहे हैं। हालांकि पहले 2 मैचों में उनका प्रदर्शन उतना अच्छा नहीं रहा है और वो मात्र 2 ही विकेट ले पाए हैं। मोहम्मद शमी ने दूसरे वनडे मैच में जबरदस्त गेंदबाजी की थी, इसके बावजूद उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया।

Ad

भारत ने गुवाहाटी में खेला गया पहला मैच 8 विकेट से जीता था। उस मैच में कोहली और रोहित शर्मा ने शानदार शतक लगाए थे। हालांकि दूसरे मैच में वेस्टइंडीज की टीम ने शानदार वापसी की और मैच रोमांचक तरीके से टाई रहा। सीरीज में भारतीय टीम 1-0 से आगे है। तीसरा, चौथा और पांचवा मैच, 27, 29 और 1 नवंबर को खेला जाएगा। 27 अक्टूबर को खेला जाने वाला तीसरा मैच पुणे, चौथा मैच मुंबई और आखिरी मैच तिरुवनंतपुरम में खेला जाएगा।

वनडे सीरीज के बाकी बचे मैचों के लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम इस प्रकार है:

विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप कप्तान), शिखर धवन, अंबाती रायडू, मनीष पांडे, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), ऋषभ पंत, रविंद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, खलील अहमद, के एल राहुल, उमेश यादव, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह

क्रिकेट की ब्रेकिंग न्यूज़ और ताज़ा ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें

Ad
Edited by
सावन गुप्ता
 
See more
More from Sportskeeda