भारतीय क्रिकेट टीम

Hindi Cricket News: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान, जसप्रीत बुमराह की वापसी

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो गया है। 16 सदस्यीय टीम की कप्तानी विराट कोहली करेंगे और उप कप्तान रोहित शर्मा होंगे। चोट के बाद तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने वापसी की है और साथ ही शिखर धवन को भी वनडे टीम में जगह दी गई है। शिखर धवन की वापसी से मयंक अग्रवाल को टीम में शामिल नहीं किया गया है।

इसके अलावा टीम में केदार जाधव ने अपनी जगह बरकरार रखी है और मनीष पांडे को भी शामिल किया गया है। विकेटकीपिंग का जिम्मा एक बार फिर ऋषभ पंत के कंधों पर ही होगा। रोहित शर्मा और मोहम्मद शमी को श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज से आराम दिया गया है लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए दोनों ही खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया गया है।

Ad

ये भी पढ़ें: श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान, जसप्रीत बुमराह की वापसी

आपको बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 14 जनवरी से 19 जनवरी तक 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी। पहला मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। दूसरा मुकाबला 17 जनवरी को राजकोट और तीसरा और आखिरी मैच 19 जनवरी को चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु में खेला जाएगा।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारत की 16 सदस्यीय टीम इस प्रकार है:

विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप कप्तान), शिखर धवन, के एल राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, केदार जाधव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शिवम दुबे, रविंद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, नवदीप सैनी, जसप्रीत बुमराह, शार्दुल ठाकुर और मोहम्मद शमी।

Ad
Edited by
सावन गुप्ता
 
See more
More from Sportskeeda