• Sports News
  • Hindi Cricket News
  • Hindi Cricket News: इंग्लैंड में होने वाली त्रिकोणीय सीरीज के लिए भारतीय अंडर-19 टीम का ऐलान, उत्तर प्रदेश के प्रियम गर्ग बने कप्तान 

Hindi Cricket News: इंग्लैंड में होने वाली त्रिकोणीय सीरीज के लिए भारतीय अंडर-19 टीम का ऐलान, उत्तर प्रदेश के प्रियम गर्ग बने कप्तान 

इंग्लैंड में होने वाली आगामी त्रिकोणीय सीरीज के लिए भारत की अंडर-19 टीम का ऐलान कर दिया गया है। बीसीसीआई की जूनियर कमेटी द्वारा चयनित 18 सदस्यीय टीम की कमान, उत्तर प्रदेश के बल्लेबाज प्रियम गर्ग को सौंपी गई है। इस त्रिकोणीय सीरीज में अन्य दो टीमें मेजबान इंग्लैंड और बांग्लादेश हैं।

प्रियम गर्ग की अगुवाई वाली टीम में जम्मू-कश्मीर के दो खिलाड़ियों का चयन हुआ है। दायें हाथ के तेज गेंदबाज रसिक सलाम और कामरान इकबाल को टीम में शामिल किया गया है। रसिक सलाम ने इस बार आईपीएल में भी अपना पर्दापण किया था। उन्होंने मुंबई इंडियंस की ओर से आईपीएल के उद्घाटन मैच में गेंदबाजी भी की थी। रसिक सलाम जम्मू कश्मीर के निवासी हैं। उनके अलावा जम्मू कश्मीर से कामरान इक़बाल का भी चयन हुआ है।

Ad

भारतीय अंडर-19 टीम 15 जुलाई को इंग्लैंड के लिए रवाना होगी। त्रिकोणीय सीरीज का पहला मैच भारत और मेजबान इंग्लैंड के बीच वॉर्सेस्टर में खेला जाएगा।

त्रिकोणीय सीरीज का शेड्यूल:

21 जुलाई, इंग्लैंड अंडर-19 vs इंडिया अंडर-19

Ad

22 जुलाई, इंग्लैंड अंडर-19 vs बांग्लादेश अंडर-19

24 जुलाई, इंडिया अंडर-19 vs बांग्लादेश अंडर-19

Ad

26 जुलाई, इंग्लैंड अंडर-19 vs इंडिया अंडर-19

27 जुलाई, इंडिया अंडर-19 vs बांग्लादेश अंडर-19

28 जुलाई, इंग्लैंड अंडर-19 vs बांग्लादेश अंडर-19

30 जुलाई, इंडिया अंडर-19 vs बांग्लादेश अंडर-19

Ad

1 अगस्त, इंग्लैंड अंडर-19 vs बांग्लादेश अंडर-19

3 अगस्त, इंग्लैंड अंडर-19 vs इंडिया अंडर-19

5 अगस्त, इंग्लैंड अंडर-19 vs बांग्लादेश अंडर-19

7 अगस्त, इंडिया अंडर-19 vs बांग्लादेश अंडर-19

9 अगस्त, इंग्लैंड अंडर-19 vs इंडिया अंडर-19

11 अगस्त, फाइनल मुकाबला

त्रिकोणीय सीरीज के लिए 18 सदस्यीय भारतीय अंडर-19 टीम इस प्रकार से है:

प्रियम गर्ग (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, ठाकुर तिलक वर्मा, दिव्यांश सक्सेना, शाश्वत रावत, ध्रुव चंद जुरेल (विकेकीपर), शुभांग हेगड़े, रवि बिश्नोई, विद्याधर पाटिल, सुशांत मिश्रा, रसिक सलाम, समीर रिजवी, प्रियेश पटेल (विकेटकीपर), करण लाल, पूर्णांक त्यागी, अंशुल खंबोज, प्रग्नेश कनपिलवार और कामरान इकबाल।

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं

Ad

Quick Links

Edited by
सावन गुप्ता
 
See more
More from Sportskeeda