• Sports News
  • Hindi Cricket News
  • IPL 2024
  • आईपीएल 2019: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ किंग्स इलेवन पंजाब की हार के 3 कारण

आईपीएल 2019: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ किंग्स इलेवन पंजाब की हार के 3 कारण

आख़िरकार रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम ने आईपीएल के इस सीजन में पहली जीत हासिल कर ली। किंग्स इलेवन पंजाब को उन्होंने 8 विकेट से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब ने 173 रन बनाए। लक्ष्य प् पीछा करते हुए आरसीबी ने 2 विकेट पर 174 रन बनाकर मैच जीत लिया। किंग्स इलेवन पंजाब की हार के प्रमुख कारणों पर यहां एक छोटा विश्लेषण किया गया है।

Ad

मोइन अली की गेंदबाजी

Ad
Ad

किंग्स इलेवन पंजाब की टीम के लिए क्रिस गेल एक छोर पर खड़े होकर धाकड़ बल्लेबाजी का प्रदर्शन का रहे थे। इस समय ऐसा लगा कि उनकी टीम 200 रन का आंकड़ा प्राप्त करेगी। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए इस परिस्थिति में मोइन अली ने बढ़िया गेंदबाजी का प्रदर्शन किया। उन्होंने अपने 4 ओवर में महज 19 रन देकर 1 विकेट झटका और किंग्स इलेवन की रन गति पर विराम लगाने का काम किया। रन रेट पर अंकुश नहीं लगता तो पंजाब का आंकड़ा बड़ा होता।

Ad

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं

Ad

विराट कोहली की पारी

Ad
Ad

लक्ष्य का पीछा करते हुए आरसीबी के कप्तान विराट कोहली ने पार्थिव पटेल के साथ मिलकर बढ़िया बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया। उन्होंने 53 गेंद पर 8 चौकों की मदद से 67 रन बनाए। टीम की जरूरत के मुताबिक खेलते हुए कोहली ने विपक्षी गेंदबाजों को विकेट चटकाने का कोई मौका नहीं दिया। किंग्स इलेवन पंजाब के गेंदबाज कोहली को आउट करने में सफलता हासिल करते तो शायद मैच का परिणाम भी बदल सकता था।

Ad

एबी डीविलियर्स की बल्लेबाजी

एबी डीविलियर्स ने भी मोहाली की पिच पर परिस्थितियों का फायदा उठाया। उन्होंने आरसीबी को लक्ष्य प्राप्त करने में अहम भूमिका निभाई। डीविलियर्स अंत तक क्रीज पर खड़े रहे और 38 गेंद पर नाबाद 59 रन बनाए। उनके रहने से रन गति बरकरार रही और आरसीबी को मैच जीतने में कोई समस्या का सामना नहीं करना पड़ा। एबी डीविलियर्स का विकेट लेने की दशा में भी किंग्स इलेवन पंजाब के मैच जीतने के अवसर बढ़ जाते।

Ad
Edited by
Naveen Sharma
 
See more
More from Sportskeeda