• Sports News
  • Hindi Cricket News
  • IPL 2024
  • आईपीएल 2019: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मिली हार के 3 अहम कारण

आईपीएल 2019: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मिली हार के 3 अहम कारण

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए आईपीएल का 12वां सीजन काफी बुरा साबित हो रहा है। बैंगलोर को जहां अभी भी अपनी पहली जीत की तलाश है और इस बीच वो अपने पहले 6 मुकाबले हार चुके हैं और टीम के प्ले ऑफ में पहुंचने की उम्मीद भी लगभग खत्म हो चुकी है।

Ad

दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेले गए मुकाबले में बैंगलोर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 149-8 का स्कोर बनाया, जिसे दिल्ली की टीम ने 18.5 ओवरों में 6 विकेट खोकर हासिल कर लिया। इस मैच में भी रॉयल चैलेंजर्स के पक्ष में कुछ भी नहीं गया।

Ad

आइए नजर डालते हैं रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को मिली लगातार छठी हार के कारणों पर:

Ad

#) खराब बल्लेबाजी

Ad
Ad

आईपीएल 2019 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बल्लेबाजों ने काफी निराश किया और पिछले मैच को छोड़ दिया जाए, तो टीम लगातार बड़ा स्कोर बनाने में विफल ही रही है। दिल्ली के खिलाफ मैच में ऐसा ही कुछ हुआ। पार्थिव पटेल (9), एबी डीविलियर्स (17) और मार्कस स्टोइनिस (15) जैसे खिलाड़ियों ने टीम को निराश किया।

Ad

हालांकि हैरान करने वाली बात यह थी कि कप्तान कोहली खुद 18वें तक मैदान में थे, लेकिन इसके बावजूद उन्होंने सिर्फ 33 गेंद ही खेली और 41 रन बनाकर वो कगिसो रबाडा की गेंद पर आउट हुए। कोहली को ज्यादा स्ट्राइक नहीं मिली और इसका खामियाजा टीम ने भुगता और वो सिर्फ 149 रन ही बना पाए।

Ad

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं

Ad

#) कगिसो रबाडा की गेंदबाजी

दिल्ली कैपिटल्स के लिए इस सीजन कगिसो रबाडा का प्रदर्शन शानदार रहा है। वो पहले ही कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ सुपर ओवर में टीम को जीत दिला चुके हैं। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ भी वो जबरदस्त फॉर्म में दिखाई दिए।

उन्होंने अपने पहले ही ओवर में एबी डीविलियर्स को आउट किया। इसके बाद 18वें ओवर में उन्होंने विराट कोहली, अक्षदीप नाथ और पवन नेगी के विकेट चटकाते हुए इस बात को पक्का किया कि बैंगलोर अंतिम ओवरों में ज्यादा रन नहीं बना सके। रबाडा ने 4 ओवर में 21 रन देकर 4 विकेट चटकाए।

#) श्रेयस अय्यर की कप्तानी पारी

Ad

150 रनों का पीछा करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स की शुरुआत बेहद खराब रही और उन्होंने पहले ही ओवर में शिखर धवन (0) का विकेट गंवा दिया। यहां से कप्तान श्रेयस अय्यर ने पहले पृथ्वी शॉ (28) के साथ 68, कॉलिन इंग्रम (22) के साथ 39 और ऋषभ पंत (18) के साथ 37 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी कर टीम को लक्ष्य के काफी करीब पहुंचाया।

अय्यर 18 वें ओवर में 67 रन बनाकर 145 के स्कोर पर आउट हुए। अय्यर ने अपनी पारी में 8 चौके और 2 छक्के भी लगाए। उनकी शानदार अर्धशतकीय पारी की बदौलत दिल्ली ने इस सीजन में अपना तीसरा मैच जीता।

Ad
Edited by
मयंक मेहता
 
See more
More from Sportskeeda