• Sports News
  • Hindi Cricket News
  • IPL 2024
  • 4 विदेशी खिलाड़ी जिन्हें चेन्नई सुपर किंग्स अगले सीजन के लिए रिटेन कर सकती है

4 विदेशी खिलाड़ी जिन्हें चेन्नई सुपर किंग्स अगले सीजन के लिए रिटेन कर सकती है

आईपीएल 2019 के फाइनल में चेन्नई सुपर किंग्स को मुंबई इंडियंस के खिलाफ एक रन से हार का सामना करना पड़ा था। इस मैच में चेन्नई सुपर किंग्स टीम की हार का सबसे बड़ा कारण उनकी मध्यक्रम बल्लेबाजी थी, जो उस मैच में फ्लॉप रही। चेन्नई सुपर किंग्स टीम इस सीजन अपने मुख्य खिलाड़ियों के खराब फॉर्म को लेकर चिंतित रही।

Ad

सलामी बल्लेबाज शेन वॉटसन पूरे सीजन में मात्र तीन-चार मैचों में ही अच्छा प्रदर्शन कर सकें, इसके अलावा वे लगभग सभी मैचों में फ्लॉप रहे।

Ad

चेन्नई सुपर किंग्स के संकटमोचन उनके कप्तान महेंद्र सिंह धोनी थे जिन्होंने अपने दम पर कई मैचों में जीत दिलाई। चेन्नई सुपर किंग्स की लीग मैचों में सफलता का सबसे बड़ा श्रेय महेंद्र सिंह धोनी और उनके गेंदबाजों हरभजन सिंह, इमरान ताहिर, रविंद्र जडेजा और दीपक चाहर को जाता है। इन चारों गेंदबाजों ने इस साल शानदार प्रदर्शन किया है। इनके अलावा कुछ विदेशी खिलाड़ियों ने भी मौका मिलने पर शानदार प्रदर्शन किया है।

Ad

लेकिन आज हम बात करने जा रहे हैं उन 4 विदेशी खिलाड़ियों में जिन्हें चेन्नई सुपर किंग्स अगले सीजन रिटेन कर सकती है।

Ad

#4. मिचेल सेंटनर:

Ad
Ad

कीवी स्पिन गेंदबाजी ऑलराउंडर मिचेल सेंटनर ने इस सीजन मिले मौकों का अच्छ लाभ उठाया है। उन्हें इस सीजन कुल 4 मैचों में हिस्सा लेने का मौका मिला जिसमें उन्होंने 4 मैचों में 23.50 की औसत से 4 विकेट चटकाए जबकि बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने 2 पारियों में 32 रन भी बनाए। मिचेल सेंटनर चेन्नई सुपर किंग्स के लिए चेन्नई की पिचों पर बेहतर प्रदर्शन कर सकते हैं इसीलिए फ्रेंचाइजी उन्हें अगले सीजन भी रिटेन कर सकती है।

Ad

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं।

Ad

#3. लुंगी एनगिडी:

लुंगी एनगिडी को इस सीजन इंजरी के कारण पूरे सीजन आईपीएल से बाहर रहना पड़ा था जिनके स्थान पर कीवी ऑलराउंडर स्कॉट कुगेलिन को जगह दी गई थी। लेकिन उन्हें मात्र 2 मैचों में ही प्लेइंग इलेवन में मौका मिल पाया। दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाज लुंगी एनगिडी ने आईपीएल 2018 में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए शानदार प्रदर्शन किया था और उसे खिताब दिलवाने में मदद की थी। उन्होंने साल 2018 में 7 मैचों में 14.18 की औसत से 11 विकेट चटकाए थे। इस दौरान उनकी इकॉनमी 6.0 की थी। इस प्रदर्शन के अनुसार उन्हें अगले सीजन रिटेन किया जा सकता है।

#2. फाफ डू प्लेसी:

Ad

दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से सलामी बल्लेबाजी करते हैं। उन्होंने इस सीजन शुरुआती कुछ मैचों में शानदार प्रदर्शन किया था। इसके बाद वे अपना लय खोते गए लेकिन दूसरे क्वालीफायर मुकाबले में उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ अर्धशतक लगाकर चेन्नई सुपर किंग्स को जीत दिलाई थी। इस प्रदर्शन के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड भी दिया गया था। प्लेसी ने इस सीजन 12 मैचों में 36 की औसत से 396 रन बनाए थे। वे चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों में दूसरे स्थान पर थे। इसीलिए उन्हें अगले सीजन रिटेन किया जा सकता है।

#1. इमरान ताहिर:

अगर आप चेन्नई सुपर किंग्स के प्रबल समर्थक हैं तो आप समझ ही गए होंगे कि पहले स्थान पर कौन सा खिलाड़ी हो सकता है। इमरान ताहिर ने इस सीजन अव्वल दर्जे का प्रदर्शन दिखाया। उन्होंने 17 मैचों में 16.58 की औसत से 26 विकेट चटकाए और पर्पल कैप के हकदार बने। उन्होंने इस सीजन दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 4/12 का अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन भी किया। इसके अलावा उन्होंने कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ 4/27 का और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ 3/9 का प्रदर्शन किया था।

40 वर्षीय इमरान ताहिर इतने उम्रदराज होने के बावजूद भी फील्ड पर फुर्ती दिखाते हैं। इसका नमूना तब देखा जा सकता है जब वे किसी बल्लेबाज का विकेट चटकाते हैं। इमरान ताहिर अपने 37 वर्ष की उम्र में आईसीसी वर्ल्ड टी20 रैंकिंग में पहले स्थान पर भी रह चुके हैं। इसी शानदार प्रदर्शन को देखते हुए चेन्नई सुपर किंग्स फ्रेंचाइजी इमरान ताहिर को अगले सीजन रिटेन कर सकती है।

Ad
Edited by
मयंक मेहता
 
See more
More from Sportskeeda