• Sports News
  • Hindi Cricket News
  • IPL 2024
  • IPL 2019 : लीग स्टेज में सबसे कमज़ोर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों की एकादश 
चेन्नई के सुरेश रैना

IPL 2019 : लीग स्टेज में सबसे कमज़ोर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों की एकादश 

रविवार रात मुंबई इंडियंस की जीत के साथ आईपीएल 2019 का लीग स्टेज समाप्त हो गया है। 23 मार्च को शुरू हुए आईपीएल के लीग स्टेज में इस बार 56 मुकाबले खेले गए थे, जिसमें मुंबई इंडियंस ने सबसे बेहतरीन नेट रन रेट के साथ अंक तालिका में टॉप किया, वहीं दूसरी ओर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर सबसे ज़्यादा 9 मुकाबले हारकर आखरी पायदान पर रही।

Ad

आज इस लेख में हम आईपीएल 2019 के लीग स्टेज की सबसे कमज़ोर प्लेइंग इलेवन के बारे में बात करेंगे।

Ad

सलामी बल्लेबाज़: रोहित शर्मा (मुंबई इंडियंस) और पृथ्वी शॉ (दिल्ली कैपिटल्स)

Ad

मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा और दिल्ली कैपिटल्स के सलामी बल्लेबाज़ इस प्लेइंग इलेवन में सलामी बल्लेबाज़ के रूप में शामिल किए जाते हैं।

Ad
रोहित शर्मा
Ad

मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने भले ही इस साल बेहतरीन कप्तानी की है, लेकिन बल्लेबाज़ के रूप में वह टीम के लिए ज़्यादा योगदान करने में विफल रहे हैं। इस साल आईपीएल में रोहित ने लीग स्टेज के दौरान 13 मुकाबलों में 32 की औसत और 129 के स्ट्राइक रेट से 386 रन बनाए, जिसमें उन्होंने सिर्फ 2 अर्धशतकीय पारी खेलीं।

Ad
पृथ्वी शॉ
Ad

इस सूची में रोहित शर्मा का साथ देते हुए नज़र आते हैं दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलने वाले सलामी बल्लेबाज़ पृथ्वी शॉ। अगर इस खिलाड़ी की कोलकाता के खिलाफ 99 रन की पारी को छोड़ दें, तो पूरे लीग स्टेज में गेंदबाज़ उन पर हावी रहे। लीग स्टेज में खेली गई 14 पारियों में पृथ्वी शॉ ने 20.8 की औसत और 132 के स्ट्राइक रेट से सिर्फ 292 रन बनाए।

Ad

मध्य क्रम : सुरेश रैना और अम्बाती रायडू (चेन्नई सुपर किंग्स) और विजय शंकर (सनराइजर्स हैदराबाद)

चेन्नई सुपर किंग्स के सुरेश रैना, अम्बाती रायडू और सनराइजर्स हैदराबाद के विजय शंकर टूर्नामेंट की लीग स्टेज में अपना जलवा दिखाने में पूरी तरह से नाकाम रहे।

अम्बाती रायडू और सुरेश रैना

सुरेश रैना की बात करें, तो बाएं हाथ के इस बल्लेबाज़ ने ग्रुप स्टेज में सभी 14 मुकाबले खेले, जिनमें उन्होंने 27 की औसत और 128 के स्ट्राइक रेट से सिर्फ 359 रन बनाए । रैना के बाद अगर रायडू की बात करें, तो इस साल चेन्नई के लिए 14 पारियों में रायडू सिर्फ 219 रन ही बना पाए।

विजय शंकर
Ad

विजय शंकर, जिन्हें विश्वकप की टीम में नंबर चार पर बल्लेबाज़ी करने के लिए चुना गया है, का नाम इस सूची में शामिल है। लीग स्टेज में इस खिलाड़ी ने हैदराबाद के लिए 14 मुकाबलों में बल्लेबाज़ी की, जिनमें उन्होंने 20 की औसत और 120 के स्ट्राइक रेट से सिर्फ 219 रन बनाए।

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं

ऑल राउंडर: बेन स्टोक्स (राजस्थान रॉयल्स), क्रुणाल पांड्या ( मुंबई इंडियंस) और ड्वेन ब्रावो (चेन्नई सुपर किंग्स)

बेन स्टोक्स
Ad

राजस्थान रॉयल्स के लिए अपना दूसरा सीजन खेल रहे बेन स्टोक्स टूर्नामेंट में अपना जलवा दिखाने में पूरी तरह से विफल रहे। बाएं हाथ के इस आल राउंडर ने इस बार राजस्थान रॉयल्स के लिए 9 मुकाबले खेले, जिनमें उन्होंने 20.5 की औसत और 124 के स्ट्राइक रेट से सिर्फ 123 रन बनाए। गेंदबाज़ी में भी स्टोक्स का प्रदर्शन कुछ ख़ास नहीं रहा, और लीग स्टेज के 9 मुकबलों में 16.8 की औसत से वह सिर्फ 6 विकेट ही निकाल पाए।

मुंबई इंडियंस के आल राउंडर क्रुणाल पांड्या भी इस सीजन के लीग स्टेज में फॉर्म से बाहर दिखे। क्रुणाल ने इस बार आईपीएल के लीग स्टेज में सभी 14 मुकाबले खेले, लेकिन वह 19.5 की समान औसत और 123.95 के साधारण स्ट्राइक रेट से सिर्फ 176 रन ही बना पाए। गेंदबाज़ी में भी इस बार क्रुणाल पांड्या ने कुछ खासा कमाल नहीं किया, और लीग स्टेज के 14 मुकबलों में 23.4 की औसत से सिर्फ 10 विकेट झटके।

ड्वेन ब्रावो
Ad

आईपीएल के सबसे महान आल राउंडर खिलाड़ियों में से एक ड्वेन ब्रावो इस साल लीग स्टेज में फॉर्म से बाहर दिखे। ब्रावो ने इस बार आईपीएल के लीग स्टेज के 9 मुकाबले खेले, और 16.25 की सामान औसत और 130 के साधारण स्ट्राइक रेट से सिर्फ 65 रन बनाए। गेंदबाज़ी में भी इस बार ड्वेन ब्रावो ने कुछ खासा कमाल नहीं किया, और लीग स्टेज के 9 मुकबलों में 8.4 की इकॉनमी से सिर्फ 9 विकेट झटके।

गेंदबाज़ : भुवनेश्वर कुमार (सनराइजर्स हैदराबाद), कुलदीप यादव ( कोलकाता नाईटराइडर्स) और उमेश यादव (रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर)

भुवनेश्वर कुमार

साल 2016 और 2017 के पर्पल कैप विजेता भुवनेश्वर कुमार इस साल लीग स्टेज में हैदराबाद के लिए शानदार प्रदर्शन नहीं कर पाए। सभी 14 मुकाबले खेलने के बाद यह तेज़ गेंदबाज़ 38 की औसत और 7.62 की इकॉनमी से सिर्फ 11 विकेट ही निकाल पाया।

उमेश यादव
Ad

इस सूची में दूसरा नाम आता है रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के तेज़ गेंदबाज़ उमेश यादव का। साल 2018 में बैंगलोर के लिए अच्छा प्रदर्शन करने वाले उमेश यादव इस बार उसी तरह का प्रदर्शन करने में नाकाम रहे। इस साल के आईपीएल में उन्होंने 11 मुकाबले खेले, जिनमें उन्होंने 46 की औसत और 9.81 की इकॉनमी से सिर्फ 8 विकेट चटकाए।

कुलदीप यादव

कोलकाता नाईटराइडर्स के रिस्ट स्पिनर कुलदीप यादव का इस बार का आईपीएल का सफर कुछ ख़ास नहीं रहा। बाएं हाथ के इस रिस्ट स्पिनर ने इस बार लीग स्टेज के 9 मुकबले खेले, जिनमें वह सिर्फ 4 विकेट ही निकाल पाए।

Ad
Edited by
Naveen Sharma
 
See more
More from Sportskeeda