• Sports News
  • Hindi Cricket News
  • IPL 2024
  • आईपीएल 2019, दूसरा क्वालीफायर: चेन्नई सुपर किंग्स vs दिल्ली कैपिटल्स मैच प्रीव्यू, सीधा प्रसारण कब और कहां देखें

आईपीएल 2019, दूसरा क्वालीफायर: चेन्नई सुपर किंग्स vs दिल्ली कैपिटल्स मैच प्रीव्यू, सीधा प्रसारण कब और कहां देखें

आईपीएल 2019 का दूसरा क्वालीफायर मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच विशाखापट्नम में खेला जाएगा। इस सीजन दोनों टीमें एक दूसरे से दो बार भिड़ चुकी हैं जिसमें दोनों बार चेन्नई सुपर किंग्स ने जीत हासिल की थी।

चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से सुरेश रैना और कप्तान एम एस धोनी अकेले-अकेले प्लेऑफ में 22 मैच खेल चुके हैं जबकि दिल्ली कैपिटल्स की कुल टीम के खिलाड़ियों को मिला दिया जाय तो उन्होंने 27 बार प्लेऑफ में मैच खेला है। चेन्नई और दिल्ली कैपिटल्स ने एक दूसरे से 20 मुकाबले खेले हैं जिसमें 14 बार चेन्नई सुपर किंग्स ने जीत हासिल की है।

Ad

चेन्नई सुपर किंग्स टीम में सलामी बल्लेबाज के तौर पर शेन वॉटसन और फाफ डू प्लेसी टीम में बने रहेंगे। तीसरे नम्बर के बल्लेबाज सुरेश रैना ने पिछले मैच में 5 रन बनाकर आउट हो गए थे लेकिन उसके पिछले दो मैचों में उन्होंने शानदार पारियां खेली थी, इस मैच में भी उनसे ऐसे ही प्रदर्शन की उम्मीद रहेगी। केदार जाधव की जगह मुरली विजय ने पहला क्वालीफायर मुकाबला खेला था और 26 रन भी बनाए थे, वे भी टीम का हिस्सा रहेंगे। इसके अलावा अंबाती रायडू और खुद कप्तान एमएस धोनी बल्लेबाजी विभाग को मजबूती प्रदान करेंगे। ऑलराउंडर विभाग की बात करें तो रविंद्र जडेजा एवं ड्वेन ब्रावो टीम में शामिल रहेंगे। गेंदबाजी विभाग को इमरान ताहिर, हरभजन सिंह और दीपक चाहर मजबूती प्रदान करेंगे। सभी गेंदबाजों ने इस सीजन अच्छा प्रदर्शन भी किया है।

टीम दिल्ली कैपिटल्स की ओर से बल्लेबाजी में शीर्ष चारों बल्लेबाज (पृथ्वी शॉ, शिखर धवन, श्रेयस अय्यर और ऋषभ पंत) अच्छे फॉर्म में नजर आ रहे हैं जिसके कारण वे बड़े से बड़ा रन चेज करने और बड़ा लक्ष्य खड़ा करने में सक्षम हैं। पृथ्वी शॉ और ऋषभ पंत की शानदार पारी की बदौलत ही एलिमिनेटर मुकाबले में सनराइज़र्स हैदराबाद को हार का सामना करना पड़ा था। निचले मध्यक्रम में भी रदरफोर्ड और अक्षर पटेल तेज पारी खेलकर रन बढ़ा सकते हैं। गेंदबाजी विभाग की बात करें तो मुख्य तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट, अनुभवी स्पिनर अमित मिश्रा, अक्षर पटेल, कीमो पॉल और इशांत शर्मा गेंदबाजी विभाग को मजबूती प्रदान करते हैं। जबकि अक्षर भी 4 ओवर गेंदबाजी कर सकते हैं।

सीधा प्रसारण कब और कहां देखें:

Ad

मैच का सीधा प्रसारण आप स्टार स्पोर्ट्स 1 और स्पोर्ट्स स्पोर्ट्स 1 हिंदी पर शाम 7:30 बजे से देख सकते हैं। इसके अलावा स्टार स्पोर्ट्स सेलेक्ट पर भी मैचों का प्रसारण होगा। मोबाइल पर आप हॉटस्टार एप्प पर सभी मैच देख सकते हैं।

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं।

Ad
Edited by
मयंक मेहता
 
See more
More from Sportskeeda