• Sports News
  • Hindi Cricket News
  • IPL 2024
  • आईपीएल 2019: किंग्स XI पंजाब के गेंदबाजी कोच ने केएल राहुल और क्रिस गेल को लेकर बड़ा बयान दिया

आईपीएल 2019: किंग्स XI पंजाब के गेंदबाजी कोच ने केएल राहुल और क्रिस गेल को लेकर बड़ा बयान दिया

किंग्स XI पंजाब के बल्लेबाज केएल राहुल और क्रिस गेल जब मैदान में उतरते हैं तो विपक्षी गेंदबाजों की हालत पतली हो जाती है। वे उनसे खौफ खाने लगते हैं। अब तक आईपीएल में दोनों बल्लेबाजों का प्रदर्शन धमाकेदार रहा है। इन दोनों बल्लेबाजों ने गेंदबाजों को काफी परेशान किया है। केएल राहुल मौजूदा सीजन में दूसरे तो क्रिस गेल चौथे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन चुके हैं। इनके प्रदर्शन से कोच रयान हैरिस काफी खुश हैं। उन्होंने कहा है कि यह दोनों बल्लेबाज गेंदबाजों के लिए एक बुरे सपने की तरह हैं।

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने कहा कि ये दोनों बल्लेबाज बेहद प्रतिभाशाली हैं। अनुभव से भरे हुए क्रिस गेल जहां भी जाते हैं, वहां रनों की बारिश करते हैं। मैंने इंग्लैंड के खिलाफ उनका प्रदर्शन देखा था। उन्होंने वेस्टइंडीज के लिए काफी रन बनाए हैं। वह पंजाब को अच्छी शुरुआत देते हैं। मुझे उम्मीद है कि आगे भी उनका प्रदर्शन इसी तरह रहेगा। केएल में भी प्रतिभा कूट-कूटकर भरी है। जब दोनों बल्लेबाज क्रीज पर होते हैं तो गेंदबाजों के लिए वो पल बुरे सपने जैसा होता है।

Ad

कई तरह की निजी परेशानियों और अपनी फिटनेस को लेकर लंबे वक्त तक कठिन परिश्रम के बाद मोहम्मद शमी फॉर्म में लौटे हैं। हालांकि, वो आईपीएल में महंगे गेंदबाज साबित हुए लेकिन उन्होंने जरूरत के वक्त पर विकेट भी दिलाए। शमी के प्रदर्शन पर कोच रयान ने कहा कि वह काफी तेज गेंदबाजी करते हैं। हमें ऑस्ट्रेलिया में उनके प्रदर्शनों को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए। मैंने नेट पर उनके साथ कई चीजों पर बात की है। वह प्रतिभाशाली और बेहतरीन गेंदबाज हैं। उन्हें गेंदबाजी की बारीकियां भी पता हैं। इससे लगता है कि उन्हें अच्छा ज्ञान है। मुझे उम्मीद है कि उनका प्रदर्शन आगे भी ऐसे ही जारी रहेगा। मैंने नेट्स पर उन्हें युवा गेंदबाजों की मदद करते हुए भी देखा है।

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं

Ad
Edited by
निशांत द्रविड़
 
See more
More from Sportskeeda