• Sports News
  • Hindi Cricket News
  • IPL 2024
  • क्रिकेट न्यूज: महेंद्र सिंह धोनी ने हरभजन सिंह और इमरान ताहिर को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी

क्रिकेट न्यूज: महेंद्र सिंह धोनी ने हरभजन सिंह और इमरान ताहिर को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी

आईपीएल 2019 का 23वां मैच चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच एम० ए० चिदंबरम स्टेडियम में खेला गया जिसमें चेन्नई सुपर किंग्स ने 7 विकेट से जीत हासिल की थी। टॉस जीतकर चेन्नई सुपर किंग्स ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया और कोलकाता नाइट राइडर्स को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया।

कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 9 विकेट खोकर 108 रन बनाए। कोलकाता की तरफ से आंद्रे रसेल ने सर्वाधिक 50 रन बनाए थे। चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से गेंदबाजी करते हुए हरभजन सिंह और इमरान ताहिर ने 2-2 विकेट, रविंद्र जडेजा ने 1 विकेट और दीपक चाहर ने 3 विकेट चटकाए। शानदार गेंदबाजी के लिए दीपक चहर को 'मैन ऑफ द मैच' अवार्ड दिया गया। आसान लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स ने 3 विकेट खोकर 17.2 ओवर में ही लक्ष्य को हासिल कर लिया।

Ad

चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने मैच समाप्त होने के बाद पिछले सभी मैचों में शानदार प्रदर्शन करने वाले 38 वर्षीय अनुभवी स्पिनर हरभजन सिंह और 40 वर्षीय दक्षिण अफ्रीकी स्पिनर इमरान ताहिर के तारीफों के पुल बांधे। उन्होंने कहा कि "आयु उनके (हरभजन और ताहिर) पक्ष में है। वे पुरानी शराब की तरह हैं और वे परिपक्व हो रहे हैं।"

उन्होंने आगे कहा "भज्जी (हरभजन) ने अब तक जो भी मैच खेला है उसमें अच्छा प्रदर्शन किया है। जब भी जरूरत होती है मैं इमरान (ताहिर) की ओर देखता हूं और वह बहुत अच्छा प्रदर्शन करते हैं। कुल मिलाकर हमारे टीम की गेंदबाजी पक्ष लग रही है। लेकिन एक बार जब हम छोटी सीमाओं वाले ग्राउंड और फ्लैट पिचों पर खेलते हैं, तो हमें यह देखना होता है कि खेलने के लिए सबसे अच्छा संयोजन क्या है।"

Ad

गौरतलब हो कि हरभजन सिंह ने इस सीजन अब तक कुल 4 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 11.71 की औसत से कुल 7 विकेट चटकाए है। जबकि इमरान ताहिर ने 6 मैच खेलते हुए 13.11 की औसत से 9 विकेट चटकाए हैं। इमरान ताहिर इस सीजन में सबसे अधिक विकेट लेने के मामले में दूसरे स्थान पर हैं।

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं

Ad
Edited by
निशांत द्रविड़
 
See more
More from Sportskeeda