• Sports News
  • Hindi Cricket News
  • IPL 2024
  • आईपीएल 2019, 56वां मैच: मुंबई इंडियंस ने कोलकाता नाइटराइडर्स को 9 विकेट से हराया, सनराइजर्स हैदराबाद प्ले-ऑफ में पहुंची 

आईपीएल 2019, 56वां मैच: मुंबई इंडियंस ने कोलकाता नाइटराइडर्स को 9 विकेट से हराया, सनराइजर्स हैदराबाद प्ले-ऑफ में पहुंची 

मुंबई में खेले गए आईपीएल 2019 के 56वें मैच में मुंबई इंडियंस ने कोलकाता नाइटराइडर्स को 9 विकेट से हराकर अंक तालिका में पहला स्थान हासिल किया और इसके साथ ही केकेआर का सफर समाप्त हुआ। मुंबई की जीत की बदौलत सनराइजर्स हैदराबाद भी प्ले-ऑफ में पहुंच गई। कोलकाता नाइटराइडर्स ने पहले खेलते हुए 20 ओवरों में सात विकेट के नुकसान पर सिर्फ 133 रन बनाये, जिसके जवाब में मुंबई इंडियंस ने 17वें ओवर में ही सिर्फ एक विकेट खोकर जीत हासिल कर ली। हार्दिक पांड्या को मैन ऑफ़ द मैच चुना गया।

रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया और टीम में एविन लुईस और बरिंदर सरान की जगह इशान किशन और मिचेल मैक्लेनघन को शामिल किया गया। कोलकाता नाइटराइडर्स की टीम में पीयूष चावला की जगह प्रसिद्ध कृष्णा को मौका दिया गया।

Ad

केकेआर को क्रिस लिन (29 गेंद 41) ने एक तेज़ पारी खेलकर पावरप्ले में बढ़िया शुरुआत दी और 6 ओवर में शुभमन गिल (9) के साथ 49 रन जोड़े, लेकिन इसके बाद मुंबई इंडियंस ने शानदार वापसी की और 13वें ओवर तक केकेआर का स्कोर 73/4 हो चुका था। दोनों सलामी बल्लेबाज के अलावा दिनेश कार्तिक (3) और आंद्रे रसेल (0) आउट होकर पवेलियन लौट गए थे। रसेल के पहली ही गेंद पर आउट होने से केकेआर को बहुत बड़ा झटका लगा।

हालाँकि यहाँ से रॉबिन उथप्पा और नितीश राणा (13 गेंद 26) ने टीम को संभाला और पांचवें विकेट के लिए 47 रनों की साझेदारी निभाई। दोनों ने 16वें ओवर में टीम को 100 के पार पहुंचाया, लेकिन 18वें ओवर में नितीश राणा के आउट होने से केकेआर को पांचवां झटका लगा। रॉबिन उथप्पा ने 47 गेंदों में 40 रनों की धीमी पारी खेली, लेकिन टीम को 130 के पार पहुंचाया। रिंकू सिंह भी चार रन बनाकर आखिरी गेंद पर आउट हुए। मुंबई इंडियंस की तरफ से लसिथ मलिंगा ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए। उनके अलावा हार्दिक पांड्या और जसप्रीत बुमराह ने दो-दो विकेट लिए।

लक्ष्य के जवाब में मुंबई इंडियंस को क्विंटन डी कॉक (23 गेंद 30) ने तेज़ शुरुआत दी, लेकिन पावरप्ले के बाद अगली ही गेंद पर वह 46 के स्कोर पर आउट हुए। हालाँकि इसके बाद रोहित शर्मा (48 गेंद 55) और सूर्यकुमार यादव (27 गेंद 46) ने केकेआर को कोई मौका नहीं दिया और दूसरे विकेट के लिए 88 रनों की अविजित साझेदारी निभाकर टीम को 23 गेंद शेष रहते जीत दिला दी। केकेआर की तरफ से सिर्फ प्रसिद्ध कृष्णा को ही एकमात्र सफलता मिली।

Ad

अब 7 मई को पहले क्वालीफ़ायर में मुंबई इंडियंस का सामना चेन्नई सुपरकिंग्स से और 8 मई को एलिमिनेटर में दिल्ली कैपिटल्स का सामना सनराइजर्स हैदराबाद से होगा।

संक्षिप्त स्कोरकार्ड:

Ad

कोलकाता नाइटराइडर्स: 133/7 (क्रिस लिन 41, लसिथ मलिंगा 3/35)

मुंबई इंडियंस: 134/1 (रोहित शर्मा 55*, सूर्यकुमार यादव 46*)

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं

Ad
Edited by
निशांत द्रविड़
 
See more
More from Sportskeeda