• Sports News
  • Hindi Cricket News
  • IPL 2024
  • आईपीएल 2019: चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ पहले मैच के लिए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की सबसे मजबूत सम्भावित प्लेइंग इलेवन

आईपीएल 2019: चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ पहले मैच के लिए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की सबसे मजबूत सम्भावित प्लेइंग इलेवन

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा फॉलो की जाने वाली फ्रेंचाइजी में से एक है। अब विराट कोहली की अगुवाई वाली फ्रेंचाइजी अब तक तीन बार फाइनल में पहुंच चुकी है लेकिन अंतिम चरण में हमेशा विफल रही है।

Ad

विराट कोहली की अगुवाई वाली बैंगलोर इस बार काफी संतुलित नजर आ रही है। टीम के प्रबंधन ने तो अच्छी टीम चुनकर अपना काम कर दिया है, अब बचा हुआ काम खिलाड़ियों को मैदान में करना है। यूँ तो बैंगलोर की टीम हर सीजन में ही काफी बड़े नामी खिलाड़ियों से खेली है, मगर अब तक एक भी खिताब नहीं जीत पाई है।

Ad

गत चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स 23 मार्च 2019 को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ चेन्नई में शुरुआती मैच खेलेगी। मई में आगामी विश्व कप के कारण, आईपीएल का यह संस्करण कुछ सप्ताह पहले शुरू किया जा रहा है। अब बात करते हैं आरसीबी की संभावित प्लेयिंग इलेवन किस प्रकार से हो सकती है।

Ad

#1 टॉप ऑर्डर

Ad
Ad

आरसीबी पार्थिव पटेल और विराट कोहली के साथ अपनी पारी की शुरूआत कर सकते हैं। पूर्व भारतीय विकेटकीपर के पास आईपीएल में सलामी बल्लेबाज के रूप में अच्छा अनुभव है। वह चेन्नई और मुंबई इंडियंस जैसी शीर्ष फ्रेंचाइजी के लिए पहले खेल चुके हैं।

Ad

दूसरे सलामी बल्लेबाज कोहली हो सकते हैं, क्योंकि टी20 प्रारूप में सबसे अच्छे बल्लेबाज को ज्यादा से ज्यादा ओवरों में बल्लेबाजी करनी चाहिए। कोहली के आईपीएल के सभी शतक सलामी बल्लेबाज के रूप में आए हैं।

Ad

नम्बर तीन पर बैंगलोर वेस्टइंडीज के धाकड़ बल्लेबाज शिमरोन हेटमायर को मौका दे सकती है। हेटमायर इस समय अच्छे फॉर्म में हैं और शुरुआती ओवरों में पॉवरप्ले का अच्छा उपयोग कर सकते हैं। उनकी उपस्थिति में बैंगलोर की बल्लेबाजी काफी मजबूत नजर आती है।

Ad

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं।

#2 आरसीबी का मध्यक्रम

Ad

आरसीबी के पसंदीदा खिलाड़ी एबी डीविलियर्स मध्यक्रम को मजबूती देने के लिए नंबर 4 पर खेल सकते हैं। उन्होंने बैंगलोर के लिए लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है और इस बीच उन्होंने आरसीबी के लिए दो शतकों सहित 3000 से अधिक आईपीएल रन बनाए हैं।

मुंबई के युवा बाएं हाथ के बल्लेबाज शिवम दूबे पांचवें नंबर पर खेल सकते हैं। उन्होंने स्थानीय टी 20 लीग के दौरान एक ओवर में पांच छक्के मारे हैं और वह मध्यम गति के गेंदबाजी भी हैं।

कॉलिन डी ग्रैंडहोम दूसरे ऑलराउंडर के स्थान पर उतर सकते हैं। वह भारत के खिलाफ वनडे सीरीज के दौरान बल्ले से कमाल कर रहे थे। वाशिंगटन सुंदर ने तमिलनाडु के लिए बल्ले और गेंद दोनों से लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है, चेन्नई में अपने अनुभव को देखते हुए सुंदर शुरुआती मैच में शामिल हो सकते हैं। हालांकि सूंदर पिछले सीजन में काफी महंगे साबित हुए थे।

#3 गेंदबाजी क्रम

भारतीय लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल आरसीबी की गेंदबाजी की अगुवाई करेंगे। वह आईपीएल में बैंगलोर के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी हैं और 100 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बनने से 18 विकेट दूर हैं। उनसे इस सीजन में लगभग सभी मैच खेलने की उम्मीद है।

पवन नेगी को पहले मैच में चेन्नई के खिलाफ टीम में चुना जा सकता है क्योंकि चेन्नई का विकेट स्पिनरों के लिए माकूल है। पिछले सीज़न में उन्होंने कुछ महत्वपूर्ण विकेट लेकर बैंगलोर के लिए अच्छा प्रदर्शन किया है। वह बल्ले से भी टीम के लिए उपयोगी साबित हो सकते हैं।

टिम साउदी आरसीबी के चौथे विदेशी खिलाड़ी हो सकते हैं, उनका अनुभव डेथ ओवरों में काम आएगा। निचले क्रम में साउदी बड़े शॉट भी लगा लेते हैं। टीम में अंतिम खिलाड़ी उमेश यादव होंगे। पिछले सत्र में उन्होंने शानदार गेंदबाजी की थी।

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं।

Ad
Edited by
सावन गुप्ता
 
See more
More from Sportskeeda