• Sports News
  • Hindi Cricket News
  • IPL 2024
  • आईपीएल 2019: सुपर ओवर में दिल्ली कैपिटल्स की जीत और पृथ्वी शॉ के शतक से चूकने के बाद क्रिकेट जगत की प्रतिक्रियाएं 

आईपीएल 2019: सुपर ओवर में दिल्ली कैपिटल्स की जीत और पृथ्वी शॉ के शतक से चूकने के बाद क्रिकेट जगत की प्रतिक्रियाएं 

Expand Tweet

(एक शानदार मुकाबला। कगिसो रबाडा ने दबाव में बेहतरीन गेंदबाजी करके दिखाई)

Ad
Expand Tweet

(क्या मैच था, दिल्ली कैपिटल्स यह मैच जीतना डिजर्व करती थी और सुपर ओवर में उन्होंने यह करके दिखाया। कोलकाता के पास काफी मौके थे, लेकिन वो फायदा नहीं उठा पाए। उन्हें छठे गेंदबाजी विकल्प के बारे में सोचना होगा, क्योंकि रसेल चोट से परेशान चल रहे हैं)

Expand Tweet
Ad

(शानदार मैच, इस आईपीएल का पहला सुपर ओवर और रबाडा ने बेहतरीन गेंदबाजी की)

Expand Tweet
Ad

(रबाडा ने सभी 6 गेंद सही जगह पर डाली, उनके पास बचाने के लिए ज्यादा कुछ नहीं था, लेकिन उन्होंने अपनी टीम के लिए यह मुमकिन किया)

Expand Tweet

(अभी सीजन को शुरु हुए एक हफ्ता ही हुआ और हमने मांकड़, नो बॉल विवाद और अब सुपर ओवर)

Expand Tweet
Ad

(कगिसो रबाडा की शानदार गेंदबाजी, इतने दबाव में इस तरह की स्किल्स को दिखाना अद्भुत था)

Expand Tweet

(शानदार मैच, सुपर ओवर में 10-11 रन बचाना बहुत ही मुश्किल होता है। रबाडा ने शानदार गेंदबाजी की। दिल्ली के लिए इस मैच में कई हीरो रहे हैं।)

Expand Tweet
Ad

(ऐसा लग रहा है भारत को पृथ्वी शॉ के रूप में नया वीरेंदर सहवाग मिल गया है)

Expand Tweet

(टेस्ट मैचों में शानदार शुरुआत के बाद मुझे एहसास हो गया था कि पृथ्वी शॉ एक खास खिलाड़ी हैं। भारतीय टीम को उन्हें ध्यान से संभालना होगा और सीनियर्स उनको मेंटर कर सकते हैं)

Expand Tweet
Ad

(आंद्रे रसेल के आईपीएल में 1000 रन पूरे हुए और उनका स्ट्राइक रेट (183.66) सबसे ज्यादा है। वो इस लिस्ट में क्रिस गेल, वीरेंदर सहवाग, ग्लेन मैक्सवेल और ऋषभ पंत जैसे खिलाड़ियों से आगे हैं)

Expand Tweet

(कोलकाता के टीम चयन ने काफी हैरान किया। नारेन जैसे खिलाड़ी को ऐसे खिलाड़ी को खिलाना, जोकि गेंदबाजी नहीं कर सकता। खासकर जब चौथे विदेशी खिलाड़ी का विकल्प खुला था। उनके पास आज छठे गेंदबाज का विकल्प ही नहीं था)

Expand Tweet
Ad

(पृथ्वी शॉ आईपीएल के इतिहास में एक रन से शतक चूकने वाले विराट कोहली और सुरेश रैना के बाद तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं। रैना 99 रन बनाकर नाबाद थे)

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं

Ad
Edited by
मयंक मेहता
 
See more
More from Sportskeeda