• Sports News
  • Hindi Cricket News
  • IPL 2024
  • आईपीएल 2019: अपडेटेड पॉइंट्स टेबल, ऑरेंज कैप और पर्पल कैप
Mumbai Indians

आईपीएल 2019: अपडेटेड पॉइंट्स टेबल, ऑरेंज कैप और पर्पल कैप

आईपीएल का 51वां मैच मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए मेजबान मुंबई ने क्विन्टन डी कॉक के अर्धशतक की मदद से निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट पर 162 रन बनाए। डी कॉक ने सर्वाधिक 69 रनों की पारी खेली। जवाब में सनराइजर्स हैदराबाद ने भी मनीष पांडे की अर्धशतकीय पारी की बदौलत 20 ओवरों में 162 रन ही बनाये।

सुपर ओवर में मुंबई इंडियंस ने सनराइजर्स हैदराबाद को हराकर प्लेऑफ में जगह बना ली। जसप्रीत बुमराह को उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए मैन ऑफ़ द मैच चुना गया।

Ad

पॉइंट्स टेबल

मुंबई इंडियंस ने सनराइजर्स हैदराबाद को सुपर ओवर में हराकर 2 अंक बटोरे। अंक तालिका में अब मुंबई 16 अंको के साथ दूसरे स्थान पर जबकि हार के बाद हैदराबाद 12 अंको के साथ चौथे स्थान पर है।

चेन्नई ने 13 मैचो में 9 में जीत दर्ज की है और 18 अंको के साथ शीर्ष पर है। वहीं दिल्ली कैपिटल्स ने अब तक 13 मैचों में 8 में जीत दर्ज की है और 16 अंको के साथ तीसरे स्थान पर हैं।

Ad
IPL 2019 Points Table

Ad

ऑरेंज कैप

क्विन्टन डी कॉक ने 58 गेंदो में 69 रनों की पारी खेली। उनके नाम अब 13 मैचों में 462 रन हो गए हैं। ऑरेंज कैप की रेस में डी कॉक अब 5 वें स्थान पर आ गए हैं।

डेविड वॉर्नर 12 मैचों में 692 रन के साथ पहले जबकि केएल राहुल भी 12 मैचों में 520 रनों के साथ दूसरे स्थान पर हैं।

IPL 2019 Orange Cap
Ad

पर्पल कैप

खलील अहमद ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ 42 रन देकर 3 विकेट झटके। सात मैचों में 14 विकेटों के साथ खलील इस सूची में 10 वें पायदान पर हैं। राशिद खान ने किफायती गेंदबाजी की। उन्होंने अपने चार ओवरों में 21 रन खर्चे मगर कोई विकेट नहीं ले सके। राशिद इस सूची में 13 मैचों में 14 विकेटों के साथ आठवें स्थान पर हैं। जसप्रीत बुमराह ने 2 विकेट लिए और इस सूची में 15 विकेट लेकर 7वें पायदान पर हैं।

कगिसो रबाडा 25 विकेट लेकर इस सूची में शीर्ष पर हैं।

IPL 2019 Purple Cap

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं।

Ad
Edited by
Pritam Sharma
 
See more
More from Sportskeeda