• Sports News
  • Hindi Cricket News
  • IPL 2024
  • आईपीएल 2019: अपडेटेड पॉइंट्स टेबल,ऑरेंज कैप और पर्पल कैप

आईपीएल 2019: अपडेटेड पॉइंट्स टेबल,ऑरेंज कैप और पर्पल कैप

आईपीएल का 53वां मैच दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान ने रियान पराग की 50 रनों की पारी की मदद से 9 विकेट पर 115 रन बनाए जिसके जवाब में दिल्ली ने यह मैच 5 विकेटों से अपने नाम किया। अमित मिश्रा ने 17 रन पर 3 विकेट लिए जिसके लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच मिला।

शनिवार का दूसरा मैच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद ने कप्तान केन विलियमसन के अर्धशतक की मदद से 175 रन बनाए जिसके जवाब में बैंगलोर ने यह मैच 4 विकेटों से जीता।

Ad

पॉइंट्स टेबल

दिल्ली कैपिटल्स ने मैच जीतकर अंक तालिका में अपनी स्थिति को दूसरे पायदान पर मजबूत किया। दिल्ली ने अब तक 14 मैच खेले हैं जिसमें से 9 में उन्हें जीत जबकि 5 में हार का सामना करना पड़ा है। वहीं राजस्थान मैच हारकर प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गया। 11 अंको के साथ राजस्थान अब छठे स्थान पर है।

दूसरे मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने सनराइजर्स हैदराबाद को हराकर उनका खेल खराब कर दिया। हैदराबाद अब 12 अंको के साथ चौथे स्थान पर है, चेन्नई नम्बर एक पर है।

Ad

ऑरेंज कैप

Ad

शिखर धवन ने राजस्थान के खिलाफ 16 रन बनाए। उनके नाम अब 14 मैचों में 486 रन हैं और इस सूची में चौथे स्थान पर हैं। वहीं दूसरे मुकाबले में विराट कोहली ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 16रन बनाए। उनके नाम अब 14 मैचों में 464 रन हैं। ऑरेंज कैप की रेस में कोहली 5 वें स्थान पर हैं।

पर्पल कैप

श्रेयस गोपाल ने दिल्ली के खिलाफ 21रन पर 2 विकेट लिए हैं। 14 मैचों में 20 विकेट के साथ गोपाल अब तीसरे स्थान पर हैं। बैंगलोर के खिलाफ खलील अहमद ने तीन जबकि राशिद खान ने एक विकेट लिया। खलील 17 विकेटों के साथ पांचवें जबकि राशिद 15 विकेटों के साथ आठवें स्थान पर हैं।

Ad

युजवेंद्र चहल 18 विकेट लेकर चौथे स्थान पर हैं, कगिसो रबाडा नम्बर एक हैं।

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं।

Ad
Edited by
Naveen Sharma
 
See more
More from Sportskeeda