• Sports News
  • Hindi Cricket News
  • IPL 2024
  • आईपीएल 2019: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए लगातार 12वां सीजन खेलेंगे विराट कोहली, ऐसा करने वाले एकमात्र खिलाड़ी

आईपीएल 2019: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए लगातार 12वां सीजन खेलेंगे विराट कोहली, ऐसा करने वाले एकमात्र खिलाड़ी

आईपीएल सीजन 12 का पहला मैच शनिवार को गत विजेता चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के बीच चेन्नई में खेला जायेगा। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू की तरफ से विराट कोहली लगातार 12वां सीजन खेलते हुये नजर आयेंगे, और पहले मैच में उतरने के साथ ही विराट किसी एक टीम के लिये लगातार 12 सीजन खेलने वाले एकमात्र खिलाड़ी बन जायेंगे।

बता दें कि आईपीएल के पहले सीजन (2008) के पहले ही मैच में विराट कोहली ने रॉयल चैंलेजर्स बेंगलुरू के लिये अपना पहला मैच खेला और तब से इसी टीम के लिये ही खेलते आ रहे हैं। आईपीएल के 11 सालों के सफर में तमाम खिलाड़ी इधर से उधर हो गये, लेकिन विराट हमेशा एक ही टीम में खेलते रहे। आईपीएल इतिहास में उनके अलावा कोई भी ऐसा खिलाड़ी नही है, जो किसी एक टीम के लिये अब तक आईपीएल के सारे सीजन में खेला हो।

Ad

विराट के वाद हरभजन सिंह ने 2008 से 2017 तक लगातार 10 सीजन में मुंबई इंडियंस के लिये अपनी सेवायें दी। जबकि आस्ट्रेलियाई बल्लेबाज शॉन मार्श ने भी 2008 से 2017 तक पूरे 10 साल किंग्स इंलेवन पंजाब का दामन थामे रखा। इसके अलावा वेस्ट इंडीज के आलराउंडर किरोन पोलार्ड पिछले 9 सीजन से लगातार मुंबई इंडियंस के लिये खेलते आ रहे हैं। 2019 में उनका 10वां सीजन होगा।

लसिथ मलिंगा भी 2009 से मुंबई इंडियंस के लिये ही खेल रहे हैं, लेकिन 2016 और 2018 में वो टीम का हिस्सा नहीं थे। कुल मिलाकर 8 सीजन वे मुंबई इंडियंस के लिए खेले हैं। रोहित शर्मा मुंबई इंडियंस और एबी डीविलियर्स बेंगलुरू के लिये पिछले 8 सीजन से लगातार खेल रहे हैं। सुरेश रैना और महेंद्र सिंह धोनी भी लंबे समये से चेन्नई सुपरकिंग्स में खेल रहे हैं, लेकिन 2016 और 2017 में चेन्नई आईपीएल का हिस्सा नहीं थी। कुल मिलाकर दोनों खिलाड़ी 9 सीजन में चेन्नई के लिये खेल चुके हैं।

आईपीएल में विराट का प्रदर्शन-

Ad

आईपीएल में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों में कोहली दूसरे नंबर पर हैं। कुल 163 मैचों में कोहली ने 38.35 की औसत व 130.76 के स्ट्राइक रेट से कुल 4948 रन बनाये हैं, जिसमें 434 चौके और 177 छक्के शामिल हैं। उनके नाम 34 अर्धशतक और 4 शतक है। आईपीएल में उनका सर्वश्रेष्ट स्कोर नाबाद 113 रन है। रॉयल चैंलेजर्स बेंगलुरू के लिये पहले और दूसरे सीजन में विराट कोहली सर्वाधिक रन वनाने वाले बल्लेबाजों में चौथे स्थान पर थे। जबकि आईपीएल के तीसरे सीजन से हर बार वो अपनी टीम के टॉप थ्री बैट्समैन में शामिल रहे हैं।

विराट ने 2013 में टीम की कमान संभाली, लेकिन उनकी कप्तानी में रॉयल चैंलेजर्स बेंगलुरू कभी चैंपियन नही बन पाई है। 2016 में उनकी कप्तानी में रॉयल चैंलेजर्स फाइनल तक जरूर पंहुची, लेकिन उन्हें सनराइजर्स हैदराबाद से हार का मुंह देखना पड़ा। बता दें कि उस सीजन विराट ने 4 शतकों की मदद से रिकॉर्ड 973 रन बनाये थे।

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं

Ad
Edited by
सावन गुप्ता
 
See more
More from Sportskeeda