• Sports News
  • Hindi Cricket News
  • IPL 2024
  • IPL 2020: 3 विदेशी क्रिकेटर जिन्हें सनराइजर्स हैदराबाद नीलामी में खरीद सकती है 
महमदुल्लाह

IPL 2020: 3 विदेशी क्रिकेटर जिन्हें सनराइजर्स हैदराबाद नीलामी में खरीद सकती है 

इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन को शुरू होने में अभी काफी समय बचा है, लेकिन टूर्नामेंट की सभी फ्रेंचाइजी अपनी-अपनी रणनीतियां बनाने में जुट चुकी हैं। आईपीएल 2020 के लिए खिलाड़ियों की नीलामी 19 दिसंबर को कोलकाता में होगी।

Ad

सनराइजर्स हैदराबाद आईपीएल की सबसे दमदार टीमों में से एक है। भले ही अब तक इस टीम ने एक ही आईपीएल सीजन जीता हो, लेकिन साल 2016 से यह टीम हर साल प्लेऑफ में खेलने वाली इकलौती टीम है। सनराइजर्स हैदराबाद के पास डेविड वॉर्नर, केन विलियमसन और राशिद खान जैसे खिलाड़ी हैं जो अपने दम पर टीम को कोई भी मुकाबला जिताने की क्षमता रखते हैं।

Ad

सनराइजर्स हैदराबाद एक अच्छी टीम है, फिर भी 19 दिसंबर को होने वाली नीलामी में उनकी कोशिश टीम को और मज़बूत करने के लिए होगी। बांग्लादेशी आलराउंडर शाकिब अल हसन पर दो साल का बैन लगने के बाद टीम को और मज़बूत करने की आवश्यकता है।

Ad

आज इस आर्टिकल में हम ऐसे तीन विदेशी खिलाड़ियों की बात करेंगे, जिन्हें हैदराबाद की टीम नीलामी में खरीद सकती है।

Ad

#3 रॉस टेलर

Ad
रॉस टेलर
Ad

न्यूज़ीलैंड के पूर्व कप्तान रॉस टेलर इस सूची में तीसरे स्थान पर आते हैं। टेलर ने अपना आखिरी आईपीएल मुकाबला साल 2014 में खेला था और तब से किसी भी टीम ने उनके लिए बोली नहीं लगाई। इस कीवी बल्लेबाज़ ने आईपीएल के 55 मुकाबलों में 123.72 के स्ट्राइक रेट से 1017 रन बनाए हैं।

Ad

टेलर एक अनुभवी बल्लेबाज़ हैं, और 84 टी20 पारियों में उन्होंने 1699 रन बनाए हैं। पिछले दो सालों में इस बल्लेबाज़ ने टी20 क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन किया है, और हर साल 30 से अधिक की औसत से रन बनाए हैं। सनराइजर्स हैदराबाद उनको इस सीजन की नीलामी में खरीद सकती है।

Ad

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं।

#2 मुस्तफ़िज़ुर रहमान

मुस्तफिजुर पहले भी सनराइजर्स के लिए खेल चुके हैं
Ad

बांग्लादेश के तेज़ गेंदबाज़ मुस्ताफ़िज़ुर रहमान इस सूची में दूसरे स्थान पर आते हैं। बाएं हाथ के इस गेंदबाज़ ने साल 2016 के आईपीएल में हैदराबाद की टीम को चैंपियन बनाने में एक अहम भूमिका निभाई थी और 16 मुकाबलों में 17 विकेट चटकाए थे।

हैदराबाद के पास एक दमदार गेंदबाज़ी क्रम है और सनराइजर्स की टीम मुस्तफिजुर को शामिल कर उसे और मजबूत बना सकती है।

#1 महमदुल्लाह

महमदुल्लाह

बांग्लादेशी कप्तान महमदुल्लाह अभी तक आईपीएल नहीं खेले हैं, लेकिन हर विदेशी लीग में उनका प्रदर्शन शानदार रहा है। बांग्लादेश का यह आल राउंडर हैदराबाद की टीम के लोअर मिडिल आर्डर में फिट बैठता है, और वो आक्रामक बल्लेबाजी करने में भी सक्षम हैं। इसके अलावा वो जरुरत पड़ने पर गेंदबाजी भी कर सकते हैं।

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं।

Ad
Edited by
सावन गुप्ता
 
See more
More from Sportskeeda