• Sports News
  • Hindi Cricket News
  • IPL 2024
  • IPL 2020: 3 खिलाड़ी जिन्हें कोलकाता नाइटराइडर्स नीलामी से पहले रिलीज कर सकती है
कोलकाता नाइटराइडर्स

IPL 2020: 3 खिलाड़ी जिन्हें कोलकाता नाइटराइडर्स नीलामी से पहले रिलीज कर सकती है

कोलकाता नाइटराइडर्स आईपीएल की सबसे सफल टीमों में से एक है। टीम ने गौतम गंभीर की कप्तानी में वर्ष 2012 में पहली बार आईपीएल खिताब जीता था। इसके बाद गंभीर के ही नेतृत्व में टीम ने वर्ष 2014 में किंग्स इलेवन पंजाब को हराकर अपना दूसरी बार आईपीएल ट्रॉफी पर कब्जा जमाया था।

Ad

लेकिन पिछले साल दिनेश कार्तिक के नेतृत्व में टीम ने बेहद साधारण प्रदर्शन किया था। नाइटराइडर्स 14 मैचों में 12 अंक के साथ अंक तालिका में पांचवें स्थान पर रहे थे। केकेआर ने 2019 सत्र में मात्र 6 मैच जीते थे जिसमें से कई आंद्रे रसेल ने अकेले अपने दम पर जिताये थे।

Ad

यह भी पढ़ें: IPL 2020: 3 दिग्गज खिलाड़ी जिनके ऊपर होगी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की नजर

Ad

केकेआर के पास क्रिस लिन, आंद्रे रसेल, नितीश राणा, दिनेश कार्तिक, सुनील नारेन और कार्लोस ब्रेथवेट जैसे खिलाड़ी थे लेकिन ज्यादातर मौकों पर ये एक साथ अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सकें।

Ad

कई खिलाड़ी ऐसे भी थे जो अपनी कीमत और नाम को सही साबित करने में नाकाम रहे थे और इसका खामियाजा टीम को कई बार भुगतना पड़ा। ऐसे में अगर आगामी सत्र के लिए हो रही नीलामी से पहले कोलकाता कुछ खिलाड़ियों को रिलीज कर दे तो यह कोई हैरानी की बात नहीं होगी।

Ad

आइये देखें वो कौन से खिलाड़ी हैं जिन्हें इस नीलामी से पहले कोलकाता नाइटराइडर्स रिलीज़ कर सकती है।

Ad

#3. रॉबिन उथप्पा: मैच - 12, रन - 282, स्ट्राइक रेट - 115.10

Ad
रॉबिन उथप्पा
Ad

कोलकाता नाइट राइडर्स के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा आईपीएल के पिछले सत्र में फॉर्म में नहीं दिखे। दिनेश कार्तिक की उपस्थिति में उनको सिर्फ बल्लेबाज के तौर पर टीम में जगह मिली थी। उन्हें आईपीएल 2019 में अपनी कीमत को सही ठहराने के लिए 12 मौके मिले लेकिन वो बल्लेबाज ऐसा करने में नाकाम रहा।

आईपीएल के स्पेशलिस्ट माने जाने वाले इस 33 वर्षीय खिलाड़ी ने पिछले साल 12 मैचों में सिर्फ 282 रन बनाए। खासकर, उनके 115.10 के स्ट्राइक रेट ने कई मौकों पर केकेआर के रन बनाने की रफ्तार को काफी धीमा कर दिया था। ऐसे में केकेआर उन्हें रिलीज करके मध्य क्रम के लिए एक युवा प्रतिभा की तलाश कर सकता है।

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं।

2. हैरी गर्नी : मैच - 8, विकेट - 7, इकॉनमी रेट - 8.81

हैरी गर्नी
Ad

कोलकाता नाइट राइडर्स ने इंग्लैंड के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज हैरी गर्नी को 2019 की आईपीएल नीलामी के दौरान 75 लाख रुपये में खरीदा था। हालांकि, यह इंग्लिश खिलाड़ी कोलकाता के तेज गेंदबाजी आक्रमण की समस्याओं का समाधान नहीं बन सका। गर्नी ने आईपीएल 2019 में 8 मैचों 8.81 की औसत से सिर्फ सात विकेट चटकाए।

हालांकि गर्नी ने अपने आईपीएल करियर की शानदार शुरुआत की थी। पहले मैच में उन्होंने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ अपने चार ओवर के कोटे में 25 रन देकर 2 विकेट लिए और मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार जीता था। लेकिन इसके बाद वह कोई विशेष प्रदर्शन नहीं कर सके।

कोलकाता को एक विकेट चटकाने वाले तेज गेंदबाज की जरूरत है। ऐसे में टीम गर्नी को रिलीज़ करके वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन करने वाले शेल्डन कॉट्रेल या फिर मिचेल स्टार्क को अपने साथ जोड़ सकती है।

1. रिंकु सिंह : मैच - 5, रन - 37, स्ट्राइक रेट - 108.82

रिंकु सिंह
Ad

केकेआर ने आईपीएल 2018 की नीलामी के दौरान 21 वर्षीय भारतीय बल्लेबाज रिंकू सिंह के शानदार घरेलू रिकॉर्ड को देखते हुए 80 लाख में खरीदा था, जो उनके बेस प्राइस से 4 गुना ज्यादा कीमत थी। रिंकू ने अब तक केकेआर के लिए दो सीजन खेले हैं लेकिन अभी तक वह खुद को साबित करने में नाकाम रहे हैं।

बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने आईपीएल 2018 में चार मैचों के दौरान मात्र 29 रन बनाए। उनका सर्वोच्च स्कोर 16 रन था और उनकी स्ट्राइक रेट 93.54 भी काफी खराब था। खराब प्रदर्शन के बावजूद, केकेआर ने उन्हें आईपीएल 2019 के लिए टीम में बनाए रखा।

लेकिन इस बार भी वह पांच मैचों में मात्र 37 रन बना सके। ऐसे में इस बात की पूरी संभावना है कि कोलकाता उनको नीलामी से पहले रिलीज़ कर सकती है क्योंकि टीम में पहले से ही काफी मध्यक्रम बल्लेबाज हैं।

Ad
Edited by
मयंक मेहता
 
See more
More from Sportskeeda