• Sports News
  • Hindi Cricket News
  • IPL 2024
  • IPL 2020: 3 दिग्गज खिलाड़ी जिनके ऊपर होगी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की नजर
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर

IPL 2020: 3 दिग्गज खिलाड़ी जिनके ऊपर होगी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की नजर

दुनिया की सबसे बड़ी टी20 लीग आईपीएल के लिए खिलाड़ियों की नीलामी में अब ज्यादा समय नहीं रह गया है। इस बार की नीलामी कोलकाता में 19 दिसंबर को होगी, जबकि ट्रेड विंडो 14 नवंबर तक खुली रहेंगी। हालांकि नीलामी से पहले ही क्रिकेट फैंस अपनी-अपनी टीमों के बारे में इस बात को जरूर जानना चाहेंगे कि उनकी पसंदीदा टीम में किन खिलाड़ियों को शामिल किया जाएगा और कौन इस बार बेंच पर बैठेगा।

Ad

अगर बात करें आईपीएल फ्रेंचाइजी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की, तो आईपीएल के इतिहास में इस टीम का रिकॉर्ड बेहद खराब रहा है। दुनिया के दिग्गज खिलाड़ियों से सजी यह टीम आज तक एक भी खिताब नहीं जीत सकी है। इस टीम में एक समय पर दक्षिण अफ्रीका के एबी डीविलियर्स, विराट कोहली और क्रिस गेल जैसे खिलाड़ी शामिल रहे हैं, फिर भी इस टीम का चैंपियन बनने का सपना पूरा नहीं हो सका है।

Ad

यह भी पढ़ें: आईपीएल ऑक्शन में 3 खिलाड़ी जिन पर होगी कोलकाता नाइट राइडर्स की नजर

Ad

वहीं इस बार की नीलामी इसलिए भी खास होने वाली है, क्योंकि प्रत्येक फ्रेंचाइजी के पास पिछले साल का बचा हुआ 3 करोड़ का अतिरिक्त बजट है। जबकि आरसीबी के पास 4.8 करोड़ रुपए की अतिरिक्त राशि होगी। यही नहीं वह इसे शिमरोन हेटमायर, शिवम दूबे और मार्कस स्टॉयनिस जैसे खिलाड़ियों को रिलीज करके बढ़ा भी सकती है।

Ad

इसे देखते हुए आज हम आपको तीन ऐसे खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें नीलामी के दौरान आरसीबी को उन्हें टार्गेट करना चाहिए और यह खिलाड़ी शायद टीम को चैंपियन बना सकते हैं।

Ad

जानिए कौन हैं वो तीन खिलाड़ी :-

Ad

#3 क्रिस ग्रीन

Ad
क्रिस ग्रीन
Ad

ऑस्ट्रेलिया के इस खिलाड़ी ने दुनिया भर में खेली जानी टी20 लीग में विशेष नाम बनाया है। हालांकि वह एक अनकैप्ड खिलाड़ी हैं। पिछले साल की नीलामी में ग्रीन किसी भी टीम में जगह बनाने के मामले में दुर्भाग्यशाली रहे लेकिन इस बार यह उम्मीद की जा रही है कि वह आईपीएल में भी अपना जलवा बिखेर सकते हैं।

क्रिस ग्रीन ने अबी तक 74 टी20 मैच केले हैं और उसमें उन्होंने 23.7 की स्ट्राइक रेट और 6.7 की इकॉनमी रेट से 62 विकेट हासिल किए हैं। विकेट लेने से ज्यादा ग्रीन बल्लेबाजों को परेशान करने के लिए जाने जाते हैं। ऐसे में आरसीबी को इस बार की नीलामी में इस गेंदबाज को अपनी टीम में शामिल करना चाहिए। ऐसा करने से शायद यह टीम इस बार के सीजन में बेहतरीन प्रदर्शन कर सकती है और चैंपियन भी बन सकती है।

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं।

#2 रसी वैन डर डुसेन

रस्सी वैन डेर डूसन
Ad

दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट में इस खिलाड़ी ने हाल में काफी नाम कमाया है और वर्तमान समय में यह खिलाड़ी टीम का मुख्य बल्लेबाज बन चुका है। रस्सी वैन डेर डूसन को टीम से एबी डीविलियर्स के जाने के बाद उनकी जगह मुख्य खिलाड़ी के रूप में देखा जा रहा है। यही नहीं उन्होंने इस बात को कई मौकों पर साबित भी किया है।

यह भी पढ़ें : 3 भारतीय क्रिकेटर जो टी20 वर्ल्डकप 2020 में टीम को चैंपियन बना सकते हैं

उन्होंने वनडे क्रिकेट में महज 14 पारियों में 74 के औसत से बल्लेबाजी करते हुए 7 अर्धशतक जड़े हैं। यही नहीं उन्होंने विश्वकप 2019 में दक्षिण अफ्रीका के असफल रहने के बाद भी बेहतरीन बल्लेबाजी की और 6 पारियों में 90.4 के औसत से 311 रन बनाए थे। इसके साथ ही वह अभी तक 101 टी20 मैच खेल चुके हैं और उसमें उन्होंने लगभग 38 की औसत से 3153 रन बनाए हैं। हालांकि इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 131.04 का रहा। ऐसे में आरसीबी को अगर आईपीएल के अगले सीजन में बेहतरीन प्रदर्शन करना है, तो उन्हें इस खिलाड़ी को नीलामी में टार्गेट करना चाहिए।

#3 मिचेल स्टार्क

मिचेल स्टार्क

इस बार की नीलामी में आरसीबी को मुख्य रूप से जिसे अपनी टीम में शामिल करने के लिए देखना चाहिए, वह हैं ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज मिचेल स्टार्क। विश्व कप 2019 में उन्होंने बेहद शानदार प्रदर्शन किया था। उन्होंने पूरे टूर्नामेंट में 10 मैचों में 20.5 की स्ट्राइक रेट और 5.5 के इकॉनमी रेट से कुल 27 विकेट हासिल किए थे।

यह भी पढ़ें : वर्ल्डकप 2019 में शानदार प्रदर्शन करने वाले इन 5 क्रिकेटरों को खरीद सकती हैं आईपीएल टीमें

यही नहीं इस खिलाड़ी के पास 145 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से भी तेज गेंदबाजी करने की क्षमता है। आरसीबी अगर मिचेल स्टार्क को इस बार की नीलामी में अपनी टीम में शामिल करती है, तो टीम के पास मौजूद नवदीप सैनी की गेंदबाजी और भी घातक हो सकती है। दोनों ही गेंदबाज मिलकर विरोधी टीम के बल्लेबाजों को परेशान कर सकते हैं। यही नहीं इन गेंदबाजों के जरिए आरसीबी खिताब भी जीत सकती है।

Ad
Edited by
निशांत द्रविड़
 
See more
More from Sportskeeda