• Sports News
  • Hindi Cricket News
  • IPL 2024
  • IPL 2020: 3 गेंदबाज राजस्थान रॉयल्स की एकादश में जोफ्रा आर्चर की जगह ले सकते हैं
जोफ्रा आर्चर

IPL 2020: 3 गेंदबाज राजस्थान रॉयल्स की एकादश में जोफ्रा आर्चर की जगह ले सकते हैं

इंडियन प्रीमियर लीग में शामिल फ्रेंचाइजी राजस्थान रॉयल्स की टीम में कई विश्वस्तरीय खिलाड़ी शामिल हैं, जो अपनी प्रतिभा के दम पर टीम को आईपीएल चैंपियन भी बना सकते हैं लेकिन इस टूर्नामेंट के शुरुआती सीजन को जीतने के अलावा यह टीम फिर कभी आईपीएल का खिताब नहीं जीत सकी। हालांकि इस बार टीम में कई ऐसे खिलाड़ी शामिल किए गए थे, जिनके दम पर टीम अपना सपना पूरा कर सकती थी।

Ad

लेकिन टीम में शामिल तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर के चोटिल होने पर राजस्थान रॉयल्स को करारा झटका लगा है। हालांकि अभी भी टीम में कई ऐसे तेज गेंदबाज शामिल हैं, जो जोफ्रा आर्चर की तरह ही शानदार प्रदर्शन कर सकते हैं और टीम को जीत की ओर ले जा सकते हैं। आज हम आपको ऐसे ही तीन दिग्गज तेज गेंदबाजों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो राजस्थान रॉयल्स की प्लेइंग इलेवन में जोफ्रा आर्चर की जगह ले सकते हैं।

Ad

यह भी पढ़ें: 5 बल्लेबाज जो आईपीएल 2020 में दिल्ली कैपिटल्स की ओर से ओपनिंग कर सकते हैं

Ad

जानिए कौन हैं वो तीन दिग्गज खिलाड़ी :-

Ad

#3 टॉम करन

Ad
टॉम करन
Ad

कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ 2018 में अपने आईपीएल करियर की शुरुआत करने वाले टॉम करन ने बेहद कम समय में लाजवाब प्रदर्शन किया है। उस सीजन में उन्होंने महज 5 मैचों में ही 6 विकेट हासिल किए थे। जिसके बाद 2019 के आईपीएल में उन्हें किसी भी टीम ने नहीं खरीदा और अब वह 2020 के आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेलते हुए नजर आएंगे।

Ad

करन ने 2019 में हुई वाइटैलिटी ब्लास्ट टी20 लीग में सरे की ओर से 17 विकेट लिए थे और अपनी टीम की ओर से दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे थे। इसके अलावा उन्होंने अपने टी20 करियर में 147 विकेट लिए हैं। इसके अलावा उन्होंने बिग बैश लीग 2019-20 में भी 22 विकेट लिए और टूर्नामेंट में संयुक्त रूप से दूसरे सबसे ज्याद विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे थे। उनके इस शानदार प्रदर्शन को देखते हुए यह कहा जा सकता है कि वह राजस्थान की टीम में जोफ्रा आर्चर की जगह ले सकते हैं।

Ad

#2 ओशेन थॉमस

ओशेन थॉमस

23 साल के युवा गेंदबाज ओशेन थॉमस ने 2018 में हुई कैरेबियन प्रीमियर लीग में 18 विकेट लिए थे और दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे थे। जिसके बाद उन्हें 2019 में राजस्थान रॉयल्स ने 1.1 करोड़ रुपए में खरीदा था। वह उस सीजन में 5 विकेट ही ले सके थे। जिसके बाद उन्होंने आईसीसी क्रिकेट विश्वकप में शानदार प्रदर्शन किया था।

हालांकि एक बार फिर से राजस्थान रॉयल्स ने इस युवा गेंदबाज पर भरोसा जताया है और थॉमस अपनी कमाल की लंबाई की बदौलत शानदार गेंदबाजी कर सकते हैं। ऐसे में यह कहा जा सकता है कि थॉमस आईपीएल 2020 में राजस्थान रॉयल्स की प्लेइंग इलेवन में जोफ्रा आर्चर की जगह ले सकते हैं।

#1 एंड्रू टाई

एंड्रयू टाई
Ad

जोफ्रा आर्चर की जगह जिस गेंदबाज को राजस्थान रॉयल्स की प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है, वह हैं तेज गेंदबाज एंड्रू टाई। हालांकि पिछले सीजन में कुछ खास प्रदर्शन ना कर पाने की वजह से किंग्स इलेवन पंजाब ने टाई में कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई। जिसके बाद राजस्थान रॉयल्स ने इस खिलाड़ी को 1 करोड़ रुपए के बेस प्राइस में खरीदा था।

बताते चलें कि आईपीएल के 11वें सीजन में एंड्रू टाई 24 विकेट लेकर पर्पल कैप अपने नाम की थी। अब ऐसे में राजस्थान रॉयल्स एक बार फिर से यही उम्मीद करेगी कि टाई अपना 2018 जैसा ही प्रदर्शन दोहराएंगे और इसके बल पर ही उन्हें जोफ्रा आर्चर की जगह प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है।

Ad
Edited by
निशांत द्रविड़
 
See more
More from Sportskeeda