• Sports News
  • Hindi Cricket News
  • IPL 2024
  • IPL 2020, 44वां मैच - चेन्नई सुपरकिंग्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को आठ विकेट से हराया, युवा खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन
Photo - IPL

IPL 2020, 44वां मैच - चेन्नई सुपरकिंग्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को आठ विकेट से हराया, युवा खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन

IPL 2020 के 44वें मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स (Chennai Super Kings) ने दुबई में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) को आठ विकेट से हराया और टूर्नामेंट में चौथी जीत दर्ज की। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए विराट कोहली के अर्धशतक की मदद से 20 ओवरों में 145/6 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में चेन्नई सुपरकिंग्स ने 19वें ओवर में ही सिर्फ दो विकेट खोकर जीत हासिल कर ली। ऋतुराज गायकवाड़ को 65 रनों की शानदार पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।

अंक तालिका में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर सात जीत और 14 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर है और आज के मैच में जीत के साथ वो प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करना चाहेगी। दूसरी तरफ चेन्नई सुपरकिंग्स महज तीन जीत और 6 अंकों के साथ आखिरी स्थान पर है और उनका लक्ष्य बचे हुए मैचों में जीत हासिल करने पर होगी। दोनों टीमों के बीच इस सीजन में खेले गए पहले मैच में MI ने RR को एकतरफा मुकाबले में 57 रनों से हराया था।

Ad

RCB के कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया और इसुरु उदाना की जगह मोईन अली को मौका दिया गया। चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम में जोश हेज़लवुड और शार्दुल ठाकुर की जगह मिचेल सैंटनर और मोनू सिंह को मौका दिया गया।

Expand Tweet

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की तरफ से आरोन फिंच एक बार फिर फ्लॉप रहे और चौथे ओवर में 31 के स्कोर पर सिर्फ 15 रन बनाकर आउट हो गए। पावरप्ले के 6 ओवर के बाद स्कोर 46/1 था, लेकिन सातवें ओवर की पहली ही गेंद पर मिचेल सैंटनर ने देवदत्त पडीक्कल (22) को आउट करके आरसीबी को दूसरा झटका दिया।

Ad

यहाँ से कप्तान विराट कोहली ने एबी डीविलियर्स के साथ तीसरे विकेट के लिए 82 रन जोड़े और टीम को संभाला। दोनों ने 15वें ओवर में टीम को 100 के पार पहुंचाया, लेकिन 18वें ओवर में 128 के स्कोर पर एबी डीविलियर्स 36 गेंदों में 39 रन बनाकर दीपक चाहर की गेंद पर आउट हो गए। अगले ओवर में 132 के स्कोर पर मोईन अली भी सिर्फ 1 रन बनाकर सैम करन की गेंद पर आउट हो गए।

विराट कोहली ने 43 गेंदों में 1 चौका और 1 छक्के की मदद से 50 रनों की पारी खेली, लेकिन 19वें ओवर में सैम करन ने उन्हें भी आउट करके आरसीबी को पांचवां झटका दिया। आखिरी ओवर में 139 के स्कोर पर दीपक चाहर ने क्रिस मौरिस (2) को आउट किया। वॉशिंगटन सुंदर 5 और गुरकीरत मान 2 रन बनाकर नाबाद रहे और टीम को 140 के पार पहुंचाया। चेन्नई सुपरकिंग्स की तरफ से सैम करन ने तीन, दीपक चाहर ने दो और मिचेल सैंटनर ने एक विकेट लिया।

Ad
Photo - IPL

लक्ष्य के जवाब में फाफ डू प्लेसी ने ऋतुराज गायकवाड़ के साथ पहले विकेट के लिए 46 रन जोड़े, लेकिन पावरप्ले खत्म होने से पहले छठे ओवर में क्रिस मौरिस की गेंद पर डू प्लेसी 13 गेंदों में 25 रन बनाकर आउट हो गए। 6 ओवर के बाद चेन्नई सुपरकिंग्स का स्कोर 48/1 था। इसके बाद ऋतुराज गायकवाड़ ने अम्बाती रायडू के साथ दूसरे विकेट के लिए 67 रन जोड़े और टीम को जीत की तरफ अग्रसर किया।

दोनों बल्लेबाजों ने 12वें ओवर में टीम को 100 के पार पहुंचाया। 14वें ओवर में युजवेंद्र चहल ने अम्बाती रायडू (27 गेंद 39) को 113 के स्कोर पर चलता किया, लेकिन उसी ओवर में ऋतुराज गायकवाड़ ने 42 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने 50 गेंदों में 65 रनों की उम्दा पारी खेली और कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (21 गेंद 19) के साथ मिलकर टीम को 19वें ओवर में ही आठ गेंद शेष रहते जीत दिला दी। आरसीबी की तरफ से क्रिस मौरिस और युजवेंद्र चहल ने एक-एक विकेट लिया।

यह भी पढ़ें - IPL 2020 Points Table (अंक तालिका)

Ad
Edited by
निशांत द्रविड़
 
See more
More from Sportskeeda