• Sports News
  • Hindi Cricket News
  • IPL 2024
  • आईपीएल 2020 में इन 5 खिलाड़ियों पर लग सकती है करोड़ों की बोली
ग्लेन मैक्सवेल

आईपीएल 2020 में इन 5 खिलाड़ियों पर लग सकती है करोड़ों की बोली

आईपीएल 2020 की बोली का समय आने वाला है, जिसमें कई खिलाड़ियों की बोली लगती है। हर खिलाड़ी चाहता है कि उसकी बोली सबसे अधिक लगे। हर बार की तरह इस बार भी कुछ खिलाड़ियों की बोली ज्यादा लगने की उम्मीद है।

Ad

इस नीलामी में पांच ऐसे खिलाड़ी हो सकते हैं, जिनकी बोली करोड़ों में लग सकती है और सभी टीमें इन खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल करने के लिए प्रतिस्पर्धा करेगी और चाहेगी कि ये खिलाड़ी उनकी टीम का हिस्सा बन जाये, तो आइये बात करते हैं उन पांच खिलाडियों के बारे में जो आईपीएल 2020 की नीलामी में करोड़ों रूपये में खरीदे जा सकते हैं।

Ad

यह भी पढ़ें: अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में मौजूदा दशक में सबसे ज्यादा बोल्ड आउट कर विकेट लेने वाले 5 गेंदबाज

Ad

ग्लेन मैक्सवेल

Ad
ग्लेन मैक्सवेल
Ad

ग्लेन मैक्सवेल ऑस्ट्रेलिया टीम के एक शानदार ऑलराउंडर हैं। वह आईपीएल में जिसकी भी टीम में होते हैं उस टीम को ज्यादा फ़ायदा होता है, क्योंकि उनके रन बनाने की गति फाफी तेज होती है, जिससे पूरी टीम को इससे फ़ायदा होता है। साथ ही वह टीम के लिए अपनी ऑफ़ स्पिन गेंदबाजी से भी प्रदर्शन करने की क्षमता रखते हैं।

Ad

वह आईपीएल 2014 में 'मैन ऑफ़ द टूर्नामेंट' का ख़िताब भी जीत चुके हैं और साथ ही किंग्स इलेवन पंजाब की कप्तानी भी कर चुके हैं। इस साल की शुरूआत में भारत के खिलाफ उन्होंने एक टी20 मैच में शतक भी लगाया था और दो मैचों की टी-20 सीरीज के मैन ऑफ़ द सीरीज रहे थे। ऑस्ट्रेलिया ने इस सीरीज में भारत को 2-0 से हराया था।

Ad

टी20 क्रिकेट में उनकी फॉर्म हमेशा ही अच्छी रही है। ऐसे में वह आईपीएल 2020 की नीलामी में काफी महंगे बिक सकते हैं। बता दें, कि अब तक वह आईपीएल में मुंबई इंडियंस, किंग्स इलेवन पंजाब और दिल्ली कैपिटल्स की टीम के लिए खेल चुके हैं।

Ad

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं।

जो रूट

जो रूट
Ad

जो रूट अभी तक आईपीएल नही खेले हैं, पर लगता है कि आईपीएल 2020 में उनका जलवा देखने को मिल सकता है। जो रूट इंलैंड टीम के एक सफल खिलाड़ी हैं। वह किसी भी टीम के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करने की क्षमता रखते हैं। वह निरंतरता से रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। आईपीएल 2020 में सभी टीम चाहेगी, कि जो रूट उनकी टीम का हिस्सा बने, इसलिए उनकी बोली भी करोड़ों रूपये तक जा सकती है।

मिचेल स्टार्क

मिचेल स्टार्क

हम सब जानते है कि मिचेल स्टार्क ऑस्ट्रेलिया टीम के ऐसे तेज गेंदबाज हैं, जिनकी रफ़्तार और स्विंग का सामना करना बल्लेबाजी के लिए एक बुरे सपने की तरह होता है। मिचेल स्टार्क 150 से अधिक की रफ़्तार से गेंद फेंकने की क्षमता रखते हैं और उनका आईपीएल में भी रिकॉर्ड काफी अच्छा है। ये सब देखते हुए सभी टीमें उनको अपनी टीम में रखना चाहेगी। वह इससे पहले आईपीएल में आरसीबी की टीम के लिए खेल चुके हैं।

अर्जुन तेंदुलकर

अर्जुन तेंदुलकर
Ad

आप सभी जानते होंगे कि अर्जुन तेंदुलकर सचिन तेंदुलकर के सुपुत्र हैं। सचिन तेंदुलकर मुंबई टीम के मेंटर हैं, इसलिए सचिन चाहेंगे कि अर्जुन आईपीएल 2020 में उनकी टीम का हिस्सा बने। अर्जुन तेंदुलकर एक अच्छे ऑलराउंडर हैं, इसलिए मुंबई की टीम उन्हें अपनी टीम में शामिल करना चाहेगी। अर्जुन ने जूनियर टीम में भी अच्छा प्रदर्शन किया है। मुंबई टी20 लीग में भी उनका प्रदर्शन अच्छा था। ऐसे में उन्हें आईपीएल में उनके ऊपर अच्छी बोली लग सकती है।

आरोन फिंच

आरोन फिंच

सभी जानते हैं कि आरोन फिंच आस्टेलिया टीम के एक ख़तरनाक खिलाड़ी हैं, जो अपना दिन होने पर किसी भी टीम का पसीना छुड़ा देते हैं। फ़िंच का आईपीएल में भी रिकॉर्ड अच्छा है और वह किसी टीम की कप्तानी भी कर सकते हैं। उन्होंने पहले भी आईपीएल में कप्तानी की है। वह ऑस्ट्रेलिया टीम के भी कप्तान हैं। कुछ टीमों को कप्तान की भी जरुरत है, इसलिए आरोन फिंच को भी नीलामी में एक मोटी रकम मिल सकती है।

नोट: लिस्ट में शामिल क्रिकेटरों का नाम लेखक का निजी चयन है

Ad
Edited by
निशांत द्रविड़
 
See more
More from Sportskeeda