• Sports News
  • Hindi Cricket News
  • IPL 2024
  • IPL 2020: 5 खिलाड़ी जिन्हें उनकी टीमें कभी भी रिलीज नहीं करेंगी
आईपीएल 2020 नीलामी 19 दिसंबर को कोलकाता में होने वाली है

IPL 2020: 5 खिलाड़ी जिन्हें उनकी टीमें कभी भी रिलीज नहीं करेंगी

इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें संस्करण के लिए नीलामी 19 दिसंबर को कोलकाता में होगी। हालांकि, नीलामी से पहले टीमें 14 नवंबर तक आपस मे खिलाड़ियों को ट्रेड कर सकती हैं। इस बार नीलामी से पहले अब तक केवल एक ट्रेड हुआ है, जहां दिल्ली कैपिटल्स ने मुंबई इंडियंस के लेग स्पिनर मयंक मार्कंडे के लिए अपने ऑलराउंडर शेरफेन रदरफोर्ड को ट्रेड किया।

Ad

यह भी पढें: IPL 2020: 3 विदेशी खिलाड़ी जिन्हें इस साल सबसे बड़ी बोली मिल सकती है

Ad

इस नीलामी में बड़े खिलाड़ियों को खरीदने के लिए टीमों को बड़ी रकम चाहिए होगी। ऐसे में अपने पर्स को बढ़ाने के लिए टीमें कुछ खिलाड़ियों को रिलीज कर सकती हैं। इस बात की काफी संभावना है कि रॉबिन उथप्पा जैसे आईपीएल दिग्गज भी आरोन फिंच और ग्लेन मैक्सवेल जैसे खिलाड़ियों के साथ इस नीलामी के लिए उपलब्ध होंगे।

Ad

लेकिन वहीं कुछ खिलाड़ी ऐसे भी हैं जिनके नाम की बोली लगते हम अब शायद ही कभी देखें। ऐसा इसलिए क्योंकि उनका महत्व इतना है कि उनकी टीमें कभी भी रिलीज नहीं करना चाहेगी। आइये देखें वो पांच क्रिकेटर कौन हैं जिन्हें उनकी टीमें कभी भी रिलीज नहीं करने करेगी:

Ad

5.हार्दिक पांड्या

Ad
हार्दिक पांड्या
Ad

पिछले सीज़न मुम्बई को खिताब जीताने में हार्दिक पांड्या का काफी बड़ा योगदान था। पांड्या ने कई मौकों पर आखिरी ओवरों में आतिशी बल्लेबाजी करते हुए टीम को अच्छे स्कोर तक पहुंचाया था, और वह अपने वेरिएशन के साथ गेंदबाजी में नियमित रूप से विकेट भी लेते रहे।

Ad

हार्दिक ने इस साल की शुरुआत में लगे बैन के बाद अपने खेल में काफी सुधार किया था। वह अपनी फ्रेंचाइजी को संतुलन प्रदान करते हैं और मध्यक्रम में वह मुंबई की रीढ़ बने हुए हैं। ऐसे में मुंबई इंडियंस शायद ही कभी इस खिलाड़ी को रिलीज करने की सोचे।

Ad

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं।

4. रोहित शर्मा

रोहित शर्मा
Ad

आईपीएल के शुरुआती सत्रों में डेक्कन चार्जर्स (अब सनराइजर्स हैदराबाद) की तरफ से खेलने वाले रोहित शर्मा जब से मुम्बई में शामिल हुए तब से मुंबई इंडियंस की किस्मत बदल सी गयी है। टीम ने अपने चारों खिताब उनकी ही कप्तानी में जीते हैं। उनकी कप्तानी और बल्लेबाजी क्षमता को देखते हुए आईपीएल की सबसे टीम मुंबई इंडियंस अपने कप्तान को शायद ही कभी रिलीज करे।

3. विराट कोहली

विराट कोहली

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने अगर किसी पर सबसे ज्यादा भरोसा दिखाया है तो वो भारतीय कप्तान विराट कोहली हैं। कोहली की कप्तानी में भले ही टीम कोई खिताब नहीं जीत पाई हो लेकिन क्रिस गेल जैसे खिलाड़ी तक को रिलीज करने वाली इस फ्रेंचाइजी ने पिछले 12 साल से कोहली को टीम में बनाये रखा है। आरसीबी कोहली के बगैर अधूरी सी होगी, ऐसे में कोहली का हमेशा के लिए टीम में बना रहना तय है।

2. महेंद्र सिंह धोनी

एमएस धोनी
Ad

चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम धोनी की वजह से ही जानी जाती है। उनकी कप्तानी में टीम के 3 खिताब जीतने से ज्यादा, माही के लिए प्रशंसकों की दीवानगी चेन्नई की ब्रांड वैल्यू को बढ़ाने का काम करती है। पूर्व भारतीय कप्तान इस समय अपने करियर के आखिरी दौर में हैं और अगले 1-2 साल ही आईपीएल में नजर आएंगे, ऐसे में उनके टीम से रिलीज होने का सवाल ही नहीं उठता।

1. जसप्रीत बुमराह

जसप्रीत बुमराह

मुम्बई इंडियंस की खोज माने जाने वाले जसप्रीत बुमराह न सिर्फ मुंबई बल्कि भारतीय टीम का एक अभिन्न हिस्सा बन चुके हैं। बुमराह इस समय हर प्रारूप में दुनिया के सबसे घातक गेंदबाजो में से एक हैं। वह एक मैच विनर हैं और हमेशा से निरतंर रहे हैं। ऐसे में (अगर भविष्य में बुमराह की फिटनेस में कोई बड़ी दिक्कत न हो तो) मुम्बई कभी भी उनको रिलीज करने का जोखिम नहीं लेना चाहेगी।

Ad
Edited by
Naveen Sharma
 
See more
More from Sportskeeda