• Sports News
  • Hindi Cricket News
  • IPL 2024
  • IPL 2020: दिल्ली कैपिटल्स के कोच रिकी पोंटिंग ने नीलामी को लेकर दिए अहम संकेत
रिकी पोंटिंग

IPL 2020: दिल्ली कैपिटल्स के कोच रिकी पोंटिंग ने नीलामी को लेकर दिए अहम संकेत

इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन के लिए नीलामी 19 दिसंबर को कोलकाता में होगी। उससे पहले सभी टीमें अपनी-अपनी रणनीतियों में जुटी हुई हैं। किस टीम को क्या चाहिए लगभग सारे प्लान तैयार हो चुके हैं। वहीं दिल्ली कैपिटल्स के कोच रिकी पोंटिंग ने भी बताया है कि वे नीलामी में किन-किन खिलाड़ियों को टार्गेट कर सकते हैं।

दिल्ली कैपिटल्स द्वारा जारी बयान के मुताबिक पोंटिंग ने कहा है कि इस बार उनका मुख्य फोकस तेज गेंदबाजों पर रहेगा, खासकर विदेशी तेज गेंदबाजों पर। इसलिए पैट कमिंस के लिए दिल्ली कैपिटल्स की टीम बोली लगा सकती है। इसके अलावा पोंटिंग ने कहा कि ऑलराउंडर्स किसी भी टीम के लिए काफी अहम भूमिका अदा करते हैं। इसीलिए ग्लेन मैक्सवेल, जेम्स नीशम, मार्कस स्टोइनिस, कॉलिन डी ग्रैंडहोम और मिचेल मार्श जैसे खिलाड़ियों के लिए बोली लगाई जा सकती है।

Ad

पोंटिंग ने इसके अलावा अजिंक्य रहाणे और रविचंद्रन अश्विन के दिल्ली कैपिटल्स में शामिल होने पर खुशी जताई। उन्होंने कहा कि इन दोनों खिलाड़ियों के अनुभव का पूरा फायदा टीम को मिलेगा और ये अरुण जेटली स्टेडियम में बेहतरीन प्रदर्शन कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें: एबी डीविलियर्स से संन्यास से वापस आने के लिए कह सकते हैं मार्क बाउचर

पोंटिंग ने कहा कि नीलामी में जाने से पहले आपको ये सुनिश्चित करना होगा कि किस तरह के खिलाड़ियों की जरुरत टीम को है। जैसे हमारी टीम में इस वक्त तीन सलामी बल्लेबाज (पृथ्वी शॉ, शिखर धवन और अजिंक्य रहाणे) हैं, इसलिए हमें ओपनर्स की जरुरत नहीं है। आपको अपनी शुरुआती एकादश में किन-किन खिलाड़ियों की जरुरत है, उस हिसाब से बोली लगानी होगी।

पिछले कुछ महीने में नीलामी को लेकर हमारी काफी चर्चा हुई है। हमने अपनी पूरी प्लानिंग कर ली है और हम ऑक्शन के लिए पूरी तरह तैयार हैं। हालांकि आप चाहें जितनी प्लानिंग कर लें लेकिन नीलामी के वक्त कुछ ना कुछ ऐसा हो जाता है, जिसके लिए आप तैयार नहीं रहते हैं।

Ad
Edited by
सावन गुप्ता
 
See more
More from Sportskeeda