• Sports News
  • Hindi Cricket News
  • IPL 2024
  • IPL इतिहास में अब तक सबसे ज्यादा गेंदें खेलने वाले 3 बल्लेबाज   
रोहित शर्मा- विराट कोहली

IPL इतिहास में अब तक सबसे ज्यादा गेंदें खेलने वाले 3 बल्लेबाज   

इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन को शुरू होने में अब ज्यादा दिन नहीं बचे हैं। आईपीएल का 13वां सीजन 29 मार्च से शुरू हो रहा है। इसकी लगभग सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं और लीग मैचों का कार्यक्रम भी घोषित हो चुका है। भारत के साथ पूरी दुनिया में आईपीएल एक लोकप्रिय लीग है, जिसमें दुनियाभर के दिग्गज खिलाड़ी खेलना पसंद करते हैं।

Ad

हालांकि मौका सिर्फ कुछ ही खिलाड़ियों को मिल पाता है। आईपीएल का पहला सीजन साल 2008 में खेला गया था। जिसके बाद से अभी तक आईपीएल के 12 सफल सीजन खेले जा चुके हैं। आईपीएल को जो चीज़ सबसे ज्यादा रोमांचक बनाती है वो है इसमें लगने वाले चौके-छक्के। जो हर समय दर्शकों को उत्साह से भरे रखता है।

Ad

ये भी पढ़ें: आईपीएल के 13वें सीजन के शेड्यूल का हुआ ऐलान, मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच होगा पहला मुकाबला

Ad

हर बार की तरह इस साल भी आईपीएल में कई नए रिकॉर्ड बनेंगे और टूटेंगे। आज इस आर्टिकल में आईपीएल से जुड़े एक ऐसे ही रिकॉर्ड के बारे में जानेंगे। जिसके बारे में कभी चर्चा नहीं हुई है। इस लेख में उन तीन दिग्गज बल्लेबाजों के रिकॉर्ड पर एक नजर डालेंगे जिन्होनें आईपीएल इतिहास में अब तक सबसे ज्यादा गेंदें खेली हैं।

Ad

1. विराट कोहली (4112 गेंदें)

Ad
विराट कोहली
Ad

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की कप्तानी करते हैं। अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर कोहली भले ही सबसे सफल कप्तानों में से एक हैं, लेकिन आईपीएल में इनका रिकॉर्ड कप्तान के तौर पर कुछ खास नहीं है। कोहली आईपीएल के इकलौते ऐसे खिलाड़ी हैं जो शुरू से लेकर अब तक एक ही टीम के लिए खेल रहे हैं।

Ad

इनके आईपीएल करियर की बात करें तो कोहली ने 177 मुकाबले खेले हैं। जिसकी 169 पारियों में उन्होंने 4112 गेंदों का सामना किया है। इस दौरान कोहली ने 131.62 की स्ट्राइक रेट से 5412 रन बनाये हैं। आईपीएल में कोहली अब तक 5 शतक और 36 अर्धशतक जमा चुके हैं।

Ad

2. सुरेश रैना (3915 गेंदें)

सुरेश रैना

33 वर्षीय सुरेश रैना ने अपने आईपीएल करियर की शुरुआत चेन्नई सुपर किंग्स (2008) के लिए खेलते हुए की थी। बाद में आईपीएल के 8वें सीजन में इनको गुजरात लॉयन्स का कप्तान बना दिया गया। 2018 में रैना की फिर से चेन्नई सुपर किंग्स में वापसी हुई। आईपीएल में रैना का रिकॉर्ड बेहद शानदार रहा है।

अपने 193 मैचों के आईपीएल करियर में रैना ने 3915 गेंदें खेली हैं। जिसमें रैना ने 137.11 की स्ट्राइक रेट से 5368 रन बनाए हैं। आईपीएल में रैना के नाम शतक और 38 अर्धशतक हैं।

3. रोहित शर्मा (3744 गेंदें)

रोहित शर्मा
Ad

अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर वाइट बॉल क्रिकेट के सबसे खतरनाक बल्लेबाज माने जाने वाले रोहित शर्मा का बल्ला आईपीएल में भी शांत नहीं रहता है। एक खतरनाक बल्लेबाज होने के साथ रोहित आईपीएल के सबसे सफल कप्तान भी हैं।इनकी कप्तानी में मुंबई इंडियंस ने 4 बार आईपीएल का ख़िताब जीता है।

रोहित ने आईपीएल में 188 मैच खेले हैं, जिसकी 183 पारियों में इन्होनें 3744 गेंदों का सामना किया है। जिसमें रोहित ने 130.82 के स्ट्राइक रेट से 4898 रन बनाये हैं। इस टूर्नामेंट में रोहित 1 शतक और 36 अर्धशतक बना चुके हैं।

Ad
Edited by
निशांत द्रविड़
 
See more
More from Sportskeeda