• Sports News
  • Hindi Cricket News
  • IPL 2024
  • IPL में 10 विकेट से जीत दर्ज करने वाली टीमों की लिस्ट
IPL

IPL में 10 विकेट से जीत दर्ज करने वाली टीमों की लिस्ट

आईपीएल (IPL) में कई बार टीमों ने एकतरफा जीत हासिल की। सबसे ज्यादा रनों के मामले में टीमों ने तीन बार 140 या उससे ज्यादा रनों से जीत दर्ज की है। मुंबई इंडियंस ने 2017 में दिल्ली डेयरडेविल्स को 146, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 2016 में गुजरात लायंस को 144 और 2008 में कोलकाता नाइटराइडर्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 140 रनों से हराया था।

वहीं बात अगर विकेट के मामले में सबसे बड़ी जीत की करें तो अभी तक 15 बार टीमों ने आईपीएल में 10 विकेट से जीत दर्ज की है। सबसे ज्यादा रिकॉर्ड चार बार रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने आईपीएल में 10 विकेट से जीत हासिल की है, वहीं चेन्नई सुपरकिंग्स, मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद ने दो बार यह रिकॉर्ड बनाया है। इसके अलावा कोलकाता नाइटराइडर्स, दिल्ली डेयरडेविल्स, राजस्थान रॉयल्स, किंग्स XI पंजाब और डेक्कन चार्जर्स ने यह रिकॉर्ड एक-एक बार बनाया है।

Ad

आईपीएल में 10 विकेट से जीत हासिल करने वाली टीमें

10 विकेट की जीत के मामले में सबसे बड़े लक्ष्य का पीछा करने का रिकॉर्ड कोलकाता नाइटराइडर्स के नाम है

आईपीएल में सबसे पहले यह कारनामा डेक्कन चार्जर्स ने 2008 में किया था, जब उन्होंने मुंबई इंडियंस को मुंबई में 10 विकेट से हराया था। इसके बाद 2009 में दिल्ली डेयरडेविल्स ने केपटाउन में किंग्स XI पंजाब, 2011 में राजस्थान रॉयल्स ने मुंबई में मुंबई इंडियंस, 2012 में मुंबई इंडियंस ने जयपुर में राजस्थान रॉयल्स, 2013 में चेन्नई सुपरकिंग्स ने मोहाली में किंग्स XI पंजाब, 2016 में सनराइजर्स हैदराबाद ने राजकोट में गुजरात लायंस को, 2017 में कोलकाता नाइटराइडर्स ने राजकोट में गुजरात लायंस को और किंग्स XI पंजाब ने मोहाली में दिल्ली डेयरडेविल्स को 10 विकेट से हराया था। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 2010 में राजस्थान रॉयल्स को बैंगलोर, 2015 में दिल्ली डेयरडेविल्स को दिल्ली और 2018 में किंग्स XI पंजाब को इंदौर में 10 विकेट से हराया था।

Ad

आईपीएल 2020 में चेन्नई सुपरकिंग्स ने किंग्स XI पंजाब के खिलाफ 10 विकेट से जीत हासिल की।हालाँकि आईपीएल 2020 में ही चेन्नई सुपरकिंग्स को पहली बार 10 विकेट से हार का सामना भी करना पड़ा और मुंबई इंडियंस ने उन्हें एकतरफा मुकाबले में हराया था। सनराइजर्स हैदराबाद ने आखिरी लीग मैच में मुंबई इंडियंस को 10 विकेट से हराया।

आईपीएल 2021 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने राजस्थान रॉयल्स को 16वें मैच में 10 विकेट से बुरी तरह हराया और चौथी बार 10 विकेट से जीत दर्ज की।

Ad

10 विकेट की जीत के मामले में सबसे बड़े लक्ष्य का पीछा करने का रिकॉर्ड कोलकाता नाइटराइडर्स के नाम है, जब उन्होंने गुजरात लायंस के 184 रनों के लक्ष्य को बिना विकेट खोये हासिल किया था। अगर बात सबसे कम रनों के लक्ष्य की हो, तो इसका रिकॉर्ड दिल्ली डेयरडेविल्स के नाम है। 2009 में किंग्स XI पंजाब के 104/7 के जवाब में दिल्ली डेयरडेविल्स को बारिश के कारण 6 ओवर में 54 रन का लक्ष्य मिला था, जिसे उन्होंने बिना विकेट खोये 4.5 ओवर में ही हासिल कर लिया था।

10 विकेट से हार के मामले में सबसे खराब रिकॉर्ड किंग्स XI पंजाब का है, जिन्हें चार बार इसका सामना करना पड़ा है। मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स को तीन-तीन बार, दिल्ली डेयरडेविल्स एवं गुजरात लायंस को दो-दो बार 10 विकेट से हार सामना करना पड़ा है, वहीं चेन्नई सुपरकिंग्स को एक बार 10 विकेट से हार का सामना करना पड़ा।

यह भी पढ़ें - IPL 2021 Points Table (अंक तालिका)

Ad
Edited by
निशांत द्रविड़
 
See more
More from Sportskeeda