• Sports News
  • Hindi Cricket News
  • क्रिकेट न्यूज: कंधे की चोट की वजह से जेसन होल्डर बांग्लादेश दौरे से हुए बाहर

क्रिकेट न्यूज: कंधे की चोट की वजह से जेसन होल्डर बांग्लादेश दौरे से हुए बाहर

वेस्टइंडीज के वनडे और टेस्ट टीम के कप्तान जेसन होल्डर कंधे में लगी चोट की वजह से बांग्लादेश दौरे से बाहर हो गए हैं। उनको ये चोट हाल ही में भारत के खिलाफ सीरीज के दौरान लगी थी। उन्हें इस चोट से उबरने में कम से कम 4 हफ्ते का समय लगेगा।

वेस्टइंडीज को बांग्लादेश के खिलाफ 22 नवंबर से 2 टेस्ट, 3 वनडे और 3 टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है। दौरे का आखिरी मैच 22 दिसंबर को खेला जाएगा। ऐसे में होल्डर पूरे दौरे से ही बाहर हो गए हैं। उनकी जगह उपकप्तान क्रेग ब्रैथवेट टेस्ट मैचों में कप्तानी करेंगे। वेस्टइंडीज के लिए होल्डर का बाहर होना एक तगड़ा झटका है।

Ad

क्रिकेट वेस्टइंडीज के सीईओ जॉनी ग्रेव ने कैरेबियन न्यूज सर्विस से बताया कि जेसन नवंबर से दिसंबर तक बारबाडोस में फिजियोथेरैपी करेंगे। मेडिकल टीम का कहना है कि अगर होल्डर बांग्लादेश के खिलाफ गेंदबाजी करते हैं तो फिर उनकी चोट और गहरी हो सकती है। इसकी वजह से उन्हें सर्जरी भी करानी पड़ सकती है या फिर क्रिकेट से कुछ समय के लिए ब्रेक लेना भी पड़ सकता है। यही वजह है कि एहतियात के तौर पर उनको बांग्लादेश दौरे पर नहीं भेजने का फैसला लिया गया है।

जेसन होल्डर भी बांग्लादेश दौरे पर नहीं जा पाने की वजह से काफी निराश हैं। उन्होंने कहा कि बांग्लादेश दौरे पर नहीं जा पाने का उन्हें दुख जरुर है लेकिन मेडिकल टीम की सलाह के बाद हमने महसूस किया कि मेरे लिए यही सही है कि मैं इसका इलाज कराऊं। उन्होंने कहा कि मुझे ये दिक्कत मार्च में हुए विश्व कप क्वालीफायर से ही है। तब से ही मैं इसको नजरंदाज कर रहा हूं लेकिन अब इसका इलाज कराना जरूरी है। मुझे यकीन है कि मेरी अनुपस्थिति के बावजूद कैरेबियाई टीम बांग्लादेश को हराने में सक्षम है।

क्रिकेट की ब्रेकिंग न्यूज़ और ताज़ा ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें

Ad
Edited by
सावन गुप्ता
 
See more
More from Sportskeeda