• Sports News
  • Hindi Cricket News
  • Hindi Cricket News: जसप्रीत बुमराह ने अपने संघर्ष के दिनों की कहानी बताई
जसप्रीत बुमराह

Hindi Cricket News: जसप्रीत बुमराह ने अपने संघर्ष के दिनों की कहानी बताई

भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह आज विश्व क्रिकेट में किसी परिचय का मोहताज नहीं है। बुधवार को उनके जीवन से सम्बंधित कहानी बाहर आई। एक वक्त ऐसा भी था जब उनके पास पहनने के लिए जूते नहीं थे और वे फटे हुए जूते पहनकर खेलते थे। उनकी मां ने भी संघर्ष के दिनों को याद किया। मुंबई इंडियंस ने अपने ट्विटर हैंडल से बुमराह के मुश्किल समय की कहानी साझा की।

बुमराह ने बताया कि उनके पास एक जोड़ी जूते और टी-शर्ट हुआ करते थे। पांच साल की उम्र में ही पिता का देहांत हो गया था। परिवार को आर्थिक समस्या का सामना करना पड़ा और उन्हें तेज गेंदबाज बनने के लिए काफी मुश्किलों से गुजरना पड़ता। बुमराह की मां दलजीत ने कहा कि जब पहली बार मैंने बेटे को आईपीएल में खेलते हुए देखा तो आँखों से आंसू निकल आए।

Ad

यह भी पढ़ें: विराट कोहली ने हनुमा विहारी की जगह उमेश यादव को टीम में लाने का कारण बताया

जसप्रीत बुमराह फिलहाल पीठ की चोट का लन्दन में इलाज करवा रहे हैं। वे दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम का हिस्सा नहीं हैं। बुमराह को जॉन राइट ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में खेलते हुए देखा था। उन्हें 2013 में मुंबई इंडियंस की तरफ से आईपीएल में खेलने का मौका मिला। इसके बाद इस खिलाड़ी ने तेजी से सफलता की सीढियां चढ़ते हुए विश्व क्रिकेट में अपने नाम का डंका बजाय और पीछे मुड़कर नहीं देखा। इस समय हर फॉर्मेट में बुमराह विपक्षी बल्लेबाजों के लिए सर दर्द बनते हैं।

इलाज के बाद जसप्रीत बुमराह कुछ समय आराम करेंगे और पूरी तरह ठीक होने के बाद टीम में वापसी करेंगे। उन्हें वापस आने में दिसंबर तक का वक्त लग सकता है। टीम मैनेजमेंट में उनको लेकर किसी तरह की जल्दीबाजी नहीं कर रहा और यह एक अच्छी बात है।

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं।

Ad
Edited by
Naveen Sharma
 
See more
More from Sportskeeda