• Sports News
  • Hindi Cricket News
  • क्रिकेट न्यूज: 'इंग्लैंड ए' के खिलाफ दूसरे मैच के लिए भारत ए टीम का ऐलान, ईरानी कप के लिए भी 'शेष भारत' की टीम घोषित

क्रिकेट न्यूज: 'इंग्लैंड ए' के खिलाफ दूसरे मैच के लिए भारत ए टीम का ऐलान, ईरानी कप के लिए भी 'शेष भारत' की टीम घोषित

इंग्लैंड लायंस के खिलाफ दूसरे चार दिवसीय मैच के लिए करुण नायर को भारत ए टीम में शामिल किया गया है। केएल राहुल इस मैच में टीम की अगुवाई करेंगे। इस समय वायनाड (केरल) में खेले जा रहे पहले मैच में अंकित बावने टीम की कप्तानी कर रहे हैं। दूसरा चार दिवसीय मैच 13 फरवरी को मैसूर में खेला जाएगा।

दायें हाथ के बल्लेबाज करुण नायर कर्नाटक की ओर से प्रथम श्रेणी क्रिकेट खेलते हैं। हाल ही में रणजी ट्रॉफी में उन्होंने सौराष्ट्र के खिलाफ सेमीफाइनल में अपना अंतिम मैच खेला था। उन्होंने पहली पारी में 9 रन जबकि दूसरी पारी में 15 रन बनाए थे। वहीं दूसरी ओर केएल राहुल को इंग्लैंड लायंस के खिलाफ आखिरी तीन एकदिवसीय मैचों के लिए इंडिया ए टीम में शामिल किया गया था। वह तीन मैचों में सिर्फ 55 रन ही बना पाये थे।

Ad

इंग्लैंड लायंस के खिलाफ चार दिवसीय मैच के लिए भारत ए की टीम इस प्रकार से है:

भारत ए टीम: केएल राहुल (कप्तान), अभिमन्यु ईश्वरन, प्रियांक पांचाल, अंकित बावने, करुण नायर, रिकी भुई, सिद्धेश लाड, श्रीकर भारत (कीपर), शाहबाज नदीम, जलज सक्सेना, मयंक मारकंडे, शार्दुल ठाकुर, नवदीप सैनी, वरूण एरोन

अजिंक्य रहाणे ईरानी कप के लिए शेष भारत की टीम के कप्तान नियुक्त:

Ad

चयन समिति ने रणजी ट्रॉफी 2018-19 के विजेता विदर्भ के खिलाफ खेले जाने वाले ईरानी कप के लिए रेस्ट ऑफ इंडिया टीम का भी चयन किया है। यह मैच नागपुर में 12-16 फरवरी तक खेला जाएगा।

अजिंक्य रहाणे इस 15 सदस्यीय टीम का नेतृत्व करेंगे, जिसमें भारत के दो नए टेस्ट क्रिकेटर मयंक अग्रवाल और हनुमा विहारी भी शामिल है।

Ad

ईरानी कप के लिए शेष भारत की टीम इस प्रकार से है:

शेष भारत टीम: अजिंक्य रहाणे (कप्तान), मयंक अग्रवाल, अनमोलप्रीत सिंह, हनुमा विहारी, श्रेयस अय्यर, इशान किशन (कीपर), कृष्णप्पा गौथम, धर्मेंद्रसिंह जडेजा, राहुल चाहर, अंकित राजपूत, तनवीर उल-हक, रोनित मोरे,संदीप वारियर रिंकू सिंह, स्नेल पटेल

Get Cricket News In Hindi Here.

Ad
Edited by
निशांत द्रविड़
 
See more
More from Sportskeeda