• Sports News
  • Hindi Cricket News
  • Hindi Cricket News: मिस्बाह उल हक को पाकिस्तान टीम का हेड कोच, वकार यूनिस को गेंदबाजी कोच नियुक्त किया गया
मिस्बाह उल हक

Hindi Cricket News: मिस्बाह उल हक को पाकिस्तान टीम का हेड कोच, वकार यूनिस को गेंदबाजी कोच नियुक्त किया गया

पाकिस्तान क्रिकेट टीम को उसका अगला मुख्य कोच और मुख्य चयनकर्ता मिल गया है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने बुधवार को टीम के मुख्य कोच के लिए मिस्बाह उल हक के नाम का ऐलान कर दिया है। इसके साथ ही मिस्बाह को पाकिस्तान क्रिकेट टीम का मुख्य चयनकर्ता भी नियुक्त किया गया है। पीसीबी ने इस बात का ऐलान करते हुए कहा है कि अगले तीन साल तक वह टीम के मुख्य कोच और मुख्य चयनकर्ता होंगे।

इसके साथ ही पीसीबी ने टीम के गेंदबाजी कोच के नाम का ऐलान भी किया है। इस पद के लिए टीम के पूर्व खिलाड़ी वकार यूनिस का नाम फाइनल किया गया है। गौरतलब हो कि मिस्बाह के सात साल तक पाकिस्तान टीम के कप्तान रहते हुए वकार यूनिस दो बार टीम के मुख्य कोच के पद के लिए चुने गए थे। ऐसे में दोनों के बीच बेहतर तालमेल होना लाजमी है।

Ad

सबसे पहले वकार यूनिस को 2010-11 के दौरान टीम का मुख्य कोच चुना गया था और उसके बाद 2014 से 2016 तक भी वह टीम के मुख्य कोच रहे थे। एक कोच के रूप में वकार यूनिस का पाकिस्तानी टीम के साथ यह पांचवा कार्यकाल है। वहीं टीम के मुख्य कोच के लिए मिस्बाह उल हक के नाम को लेकर पिछले काफी दिनों से अटकलें लगाई जा रही थी, जिस पर अब पीसीबी ने अपनी अंतिम मुहर लगा दी है।

यह भी पढ़ें : Hindi Cricket News: उन्मुक्त चंद ने हनुमा विहारी को लेकर दिया बड़ा बयान, दोनों ने साथ में जीता था अंडर-19 वर्ल्डकप

गौरतलब हो कि विश्वकप 2019 में पाकिस्तान के निराशाजनक प्रदर्शन को देखते हुए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने टीम के मुख्य कोच मिकी आर्थर और टीम के मुख्य चयनकर्ता इंजमाम उल हक के साथ करार न बढ़ाने का फैसला किया था और बड़े बदलाव के संकेत दिए थे। जिसके बाद पीसीबी ने इन दोनों अहम पदों के लिए मिस्बाह उल हक के नाम का ऐलान कर दिया है।

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं।

Ad
Edited by
मयंक मेहता
 
See more
More from Sportskeeda