• Sports News
  • Hindi Cricket News
  • महिला विश्व कप स्थगित होने पर मिताली राज का बयान
मिताली राज

महिला विश्व कप स्थगित होने पर मिताली राज का बयान

मिताली राज ने महिला विश्व कप स्थगित होने पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। 2017 महिला क्रिकेट विश्व कप में भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने मिताली राज की अगुवाई में फाइनल तक का सफर तय किया था। अगले साल न्यूजीलैंड में होने वाले विश्व कप में भी मिताली राज की टीम अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद में थी, लेकिन इसे एक साल के लिए स्थगित कर दिया गया है। मिताली राज ने विश्व कप स्थगित होने पर भी इसके सकारात्मक पहलू पर ध्यान दिया और कहा कि ऐसा होने से टीमों को तैयारी के लिए अधिक समय मिलेगा क्योंकि भारत में ही कोरोना के कारण घरेलू सीजन अक्टूबर-नवंबर में शुरु होगा।

यह भी पढ़ें: 3 खिलाड़ी जिन्होंने सबसे ज्यादा उम्र में आईपीएल खेला

Ad

विश्व कप में बेहतरीन प्रदर्शन का लक्ष्य लेकर चल रही हैं मिताली राज

मिताली राज ने पहले ही कहा था कि वह 2021 विश्व कप में अच्छा प्रदर्शन करना चाहती हैं और अब इसके एक साल आगे बढ़ जाने के बाद भी उनका लक्ष्य बदला नहीं है।

उन्होंने कहा, "इतने लंबे ब्रेक के बाद मेरा शरीर अच्छा महसूस कर रहा है और सारे दर्द चले गए हैं। मैं एक स्पेशल ट्रेनिंग और डाइट ले रही हूं। फिलहाल मैं मैदान में वापसी के लिए तैयार हूं। मेरा लक्ष्य हमेशा विश्व कप में अच्छा प्रदर्शन करने का रहा है और इसके एक साल आगे बढ़ने से लक्ष्य में बदलाव नहीं आएगा।"

Ad
मिताली राज

मिताली राज ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) प्रेसीडेंट सौरव गांगुली और गवर्निंग काउंसिल का धन्यवाद दिया जिन्होंने इस साल IPL के दौरान महिला IPL के मैच कराने का निर्णय लिया है।

209 वनडे खेल चुकीं मिताली ने कहा लंबे ब्रेक के बाद वापसी खिलाड़ियों के बहुत ज़्यादा कठिन नहीं होगी क्योंकि हर कोई फिटनेस पर तो लगातार काम कर ही रहा था। सबसे जरूरी होगा कि मैच फिटनेस हासिल किया जाए और एक टीम के रूप में आगे बढ़ा जाए।

Ad
Edited by
निरंजन
 
See more
More from Sportskeeda