• Sports News
  • Hindi Cricket News
  • Hindi Cricket News: मोहम्मद शमी के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट के बाद पत्नी हसीन जहां की प्रतिक्रिया
शमी-हसीन जहां

Hindi Cricket News: मोहम्मद शमी के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट के बाद पत्नी हसीन जहां की प्रतिक्रिया

अलीपुर की एक अदालत द्वारा भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद शमी को लेकर गिरफ्तारी वारंट निकालने के बाद उनकी पत्नी हसीन जहां ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि जब आसाराम और राम रहीम जैसे लोग कानून के शिकंजे से नहीं बच पाए तो शमी क्या चीज है। आगे उन्होंने कहा कि मैं पिछले डेढ़ साल से यह लड़ाई लड़ रही हूं और मुझे न्याय मिलेगा ऐसा विश्वास जगा है।

घरेलू हिंसा और उत्पीड़न के अलावा हसीन जहाँ ने शमी पर दूसरी महिला के साथ अवैध सम्बन्ध रखने के आरोप भी लगाए हैं। इस पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि मुझे लगा यह मामला दबा दिया गया है और मैं हिम्मत भी हार रही थी लेकिन कोर्ट ने इस पर संज्ञान लिया और मुझे इस पर ख़ुशी है। उन्होंने यह भी कहा कि शमी को बीसीसीआई का संरक्षण प्राप्त है तथा कुछ खिलाड़ी भी उनकी मदद कर रहे हैं। आसाराम और राम रहीम नहीं बच पाए तो शमी को भी उनके किये गए कामों की सजा जरुर मिलेगी।

Ad

यह भी पढ़े: जसप्रीत बुमराह के गेंदबाजी एक्शन पर सवाल उठाने वाले लोगों को इयान बिशप और सुनील गावस्कर ने लगाई फटकार

गौरतलब है कि मोहम्मद शमी के लिए अलीपुर की अदालत ने गिरफ्तारी वारंट जारी किया है और उन्हें पन्द्रह दिन में सरेंडर करने का आदेश मिला है। भारतीय टीम का वेस्टइंडीज दौरा समाप्त हो गया है तथा मोहम्मद शमी टीम के साथ वापस स्वदेश लौटेंगे, ऐसे में यह देखना दिलचस्प रहेगा कि उनकी तरफ से इस मसले पर क्या किया जाता है।

उल्लेखनीय है कि शमी पर उनकी पत्नी ने कई आरोप लगाए थे। इसके बाद से दोनों के बीच अनबन चल रही है और केस भी चल रहा है। कोर्ट ने भी पहली बार इस तरह का आदेश देते हुए मामले को गंभीरता से लिया है।

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं।

Ad
Edited by
Naveen Sharma
 
See more
More from Sportskeeda