• Sports News
  • Hindi Cricket News
  • Hindi Cricket News: शोएब अख्तर ने मोहम्मद शमी को लेकर किया बड़ा खुलासा
शोएब अख्तर

Hindi Cricket News: शोएब अख्तर ने मोहम्मद शमी को लेकर किया बड़ा खुलासा

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच विशाखापट्टनम में खेले गए टेस्ट सीरीज के पहले मैच में भारत ने मेहमान टीम पर शानदार जीत दर्ज की है। इस मैच में भारत की ओर से बतौर ओपनर अपना पहला टेस्ट मैच खेल रहे रोहित शर्मा ने दोनों ही पारियों में शतक लगाया था, जिस पर पाकिस्तान के दिग्गज गेंदबाज शोएब अख्तर ने उनकी जमकर तारीफ की थी। वहीं अब शोएब अख्तर भारतीय गेंदबाज मोहम्मद शमी की रिवर्स स्विंग गेंदबाजी के भी कायल हो गए हैं।

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरी पारी में शानदार गेंदबाजी करने वाले शमी की तारीफ करते हुए शोएब अख्तर ने कहा है कि वह रिवर्स स्विंग गेंदबाजी के बादशाह बन सकते हैं। अख्तर ने कहा है कि उन्होंने एक बार शमी को सलाह दी थी, जिसके बाद उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट में जीत हासिल करने में अहम भूमिका निभाई है।

Ad

शोएब अख्तर ने कहा है, ‘भारत को विश्वकप में मिली निराशाजनक हार के बाद शमी ने मुझे एक दिन बात की थी और कहा था कि वह बहुत दुखी हैं क्योंकि वह भारत के लिए बेहतर प्रदर्शन नहीं कर सके। मैंने उनसे कहा था कि वह अपना दिल दुखी न करें और अपनी फिटनेस पर ध्यान दें। घरेलू सीरीज होने वाली है और आप उसमें बेहतर प्रदर्शन करेंगे।’

यह भी पढ़ें : Hindi Cricket News: सरफराज अहमद पर भड़के शोएब अख्तर, श्रीलंका के खिलाफ हार को लेकर दिया बड़ा बयान

उन्होंने शमी की तारीफ करते हुए कहा है, ‘मैंने शमी से कहा था, मैं चाहता हूं कि वह एक शानदार पेसर बन जाएं, जो कि बैटिंग लाइनअप के माध्यम से चल रहे हैं। उनके पास सीम है, स्विंग है, इसके अलावा उनके पास रिवर्स स्विंग कराने की कला है, जो कि उपमहाद्वीप के चुनिंदा गेंदबाजों के पास होती है। मैंने उनसे कहा था कि आप रिवर्स स्विंग के बादशाह बनेंगे।’ आपको बता दें कि दक्षिण अफ्रीका और भारत के बीच खेले गए पहले टेस्ट मैच में मेजबान भारत ने विरोधी टीम पर 203 रनों के अंतर से शानदार जीत दर्ज की थी। जिसमें मोहम्मद शमी ने दूसरी पारी में लाजवाब प्रदर्शन करते हुए सबसे ज्यादा 5 विकेट लिए थे। वहीं सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच 10 से 14 अक्टूबर तक पुणे में खेला जाएगा।

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं।

Ad
Edited by
Naveen Sharma
 
See more
More from Sportskeeda