आईपीएल के 13वें सीजन की शुरुआत से पहले इस महीने 19 दिसंबर को नीलामी होने वाली है। इससे पहले सभी टीमों ने काफी खिलाड़ियों को रिलीज किया। इसके अलावा कुछ टीमों ने ट्रे़डऑफ के जरिए अपनी टीमों में बदलाव किए।
इस साल होने वाली नीलामी में कई खिलाड़ी ऐसे नजर आ रहे हैं, जिनके लिए टीमें बड़ी बोली लगा सकती है। इसमें कई ऐसे भारतीय खिलाड़ी भी है, जिनके ऊपर सभी टीमों की नजर होगी।
यह भी पढ़ें: 3 दिग्गज भारतीय खिलाड़ी जो आईपीएल में अनसोल्ड रह चुके हैं
हालांकि नीलामी से पहले हम नजर डालेंगे आईपीएल इतिहास के हर सीजन में कौन से खिलाड़ी सबसे महंगे बिके है:
साल 2008 में हुए आईपीएल के पहले सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स ने भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को 9.5 करोड़ रुपये में खरीदा था। धोनी पहले सीजन में नीलामी का हिस्सा बनने के बाद दोबारा कभी भी ऑक्शन का हिस्सा नहीं बने हैं। धोनी इस समय भी चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा हैं और वो अपनी कप्तानी में सीएसके को तीन बार खिताबी जीत दिला चुके हैं। 2016 और 2017 में सीएसके पर लगे बैन के कारण धोनी दो सीजन राइजिंग पुणे सुपरजाएंट्स के लिए भी खेले हैं ।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं।
{{comment_text}}
{{comment_text}}