Cricket Records: टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज़ों की लिस्ट

2006 में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहली बार टी20 क्रिकेट को शुरुआत की गई। और टी20 क्रिकेट को प्रशंसकों से सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है। वहीं टी20 क्रिकेट कम वक्त में सबसे पसंदीदा क्रिकेट का रूप बनने के पीछे कई सारी वजह है।इस 20-20 ओवर के खेल में बल्लेबाज बड़े बड़े शॉट और बड़े-बड़े छक्के मैदान में लगाते हुए नजर आते है।

Ad

50 ओवर की क्रिकेट में शतक बनाना बहुत बड़ी बात थी लेकिन पिछले कुछ सालों से टी20 क्रिकेट में बल्लेबाज़ों के बल्ले से टी-20 में भी शतक भारी मात्रा में बन रहे हैं। जो कि इस खेल को खास बनाते हैं और उसे खास बनाने वाले बल्लेबाज है। ऐसे ही कुछ खास खिलाड़ी जिन्होंने टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाए हैं।

Ad

Ad

#8 क्रिस गेल- वेस्टइंडीज- 2 शतक

Ad
Ad

टी20 क्रिकेट का सबसे बड़ा रॉक-स्टार क्रिस गेल है। इसीलिए क्रिस गेल को यूनिवर्स बॉस के नाम से भी जाना जाता है। टी20 क्रिकेट में सबसे पहला शतक क्रिस गेल के बल्ले से 2007 में मेजबान दक्षिण अफ्रीका के विरुद्ध आया था।

Ad

टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में क्रिस गेल ने 58 मैचों में 32.24 की औसत से 1627 रन बनाए हैं जिसमें 2 शतक और 13 अर्धशतक शामिल है। क्रिस गेल ने 2007 में दक्षिण अफ्रीका के विरुद्ध 117 रनों की पारी खेली थी और दूसरा शतक 2016 में इंग्लैंड (100*) के विरुद्ध बनाया था।

Ad

Ad

#7 केएल राहुल- भारत- 2 शतक

Ad

केएल राहुल ने भी टी20 अंतरराष्ट्रीय में दो शतक लगाए हैं। उन्होंने अभी तक 28 मैचों में 42.80 की औसत से 899 रन बनाये हैं, जिसमें दो शतक और पांच अर्धशतक शामिल है।

राहुल ने पहला शतक (110*) 2016 में वेस्टइंडीज के खिलाफ फ्लोरिडा में लगाया था। इसके बाद उन्होंने 2018 में इंग्लैंड के खिलाफ 101 रनों की नाबाद पारी खेली थी।

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं

#6 आरोन फिंच- ऑस्ट्रेलिया 2 शतक

Ad

ऑस्ट्रेलिया टीम के मौजूदा वक्त के कप्तान आरोन फिंच टी20 क्रिकेट के सबसे धमाकेदार बल्लेबाज में से एक हैं। ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए बतौर ओपनर टी20 क्रिकेट में 56 मैचों में 37.68 की औसत से 1809 रन बनाए हैं जिसमें 2 शतक और 10 अर्धशतक शामिल है।

फिंच का पहला शतक 2013 में इंग्लैंड (156) के विरुद्ध आया था और दूसरा शतक 2018 में ज़िम्बाब्वे (172) के विरुद्ध आया था।


#5 ब्रेंडन मैकलम- न्यूजीलैंड 2 शतक

न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान ब्रेंडन मैकलम टी20 क्रिकेट के सबसे ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ों में से एक थे। ब्रेंडन मैकलम ने टी20 क्रिकेट में 71 मैचों में 35.66 की औसत से 2140 रन बनाए हैं जिसमें 2 शतक और 13 अर्धशतक शामिल हैं। ब्रेंडन मैकलम का पहला टी20 शतक 2010 में ऑस्ट्रेलिया (116*) के विरुद्ध आया था और दूसरा शतक 2012 में बांग्लादेश (123) के विरुद्ध बनाया था।

#4 मार्टिन गप्टिल- न्यूजीलैंड 2 शतक

Ad

न्यूजीलैंड के ओपनिंग बल्लेबाज मार्टिन गप्टिल हमेशा से ही टी20 स्पेशलिस्ट रहे हैं। मार्टिन गप्टिल ने 80 टी20 अंतरराष्ट्रीय मुक़ाबलों में 33.22 की औसत से 2326 रन बनाए हैं जिसमें 2 शतक और 14 अर्धशतक शामिल है।

मार्टिन गप्टिल का पहला शतक 2012 में दक्षिण अफ्रीका (101*) के विरुद्ध आया था और दूसरा शतक 2018 में ऑस्ट्रेलिया (105) के विरुद्ध आया था।


#3 कॉलिन मुनरो- न्यूजीलैंड 3 शतक

Ad

न्यूजीलैंड टीम के मौजूदा वक्त के दोनों ओपनर इस समय विश्व के सबसे धमाकेदार बल्लेबाज में से एक हैं। मार्टिन गप्टिल का साथ देने के लिए मैदान में हमेशा कॉलिन मुनरो दूसरे छोर खड़े रहते हैं। कॉलिन मुनरो ने सबसे कम 57 टी20 अंतरराष्ट्रीय मुक़ाबलों में 31.14 की औसत से 1464 रन बनाए हैं जिसमें 3 शतक और 9 अर्धशतक शामिल है।

कॉलिन मुनरो ने अपना पहला टी20 शतक 2017 में बांग्लादेश (101) के विरुद्ध बनाया था तो वहीं अपना दूसरा शतक 2017 में भारत (109*) के विरुद्ध वही अपना तीसरा शतक 2018 में वेस्टइंडीज(104) के विरुद्ध बनाया था।

#2 ग्लेन मैक्सवेल- ऑस्ट्रेलिया- 3 शतक

Ad

ऑस्ट्रेलिया के तूफ़ानी बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल अपने करिश्माई बल्लेबाजी के लिए विश्व-भर में प्रसिद्ध है।ग्लेन मैक्सवेल ने टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 61 मैचों में 35.02 की औसत से 1576 रन बनाए है जिसमें 3 शतक और 7 अर्धशतक शामिल है।

ग्लेन मैक्सवेल एक कमाल के टी20 क्रिकेटर है जो कि बतौर ऑलराउंडर ऑस्ट्रेलियाई टीम का नेतृत्व करते है। मैक्सवेल का पहला शतक 2016 में श्रीलंका के विरुद्ध 145* रनों की नाबाद पारी खेली थी वहीं दूसरा शतक 2018 में इंग्लैंड(103*) के विरुद्ध बनाया था। उन्होंने अपना तीसरा शतक भारत के खिलाफ फरवरी 2019 में बैंगलोर में लगाया था और 113 रनों की नाबाद पारी खेली थी।

#1 रोहित शर्मा- भारत 4 शतक

Ad

भारतीय टीम के ओपनिंग बल्लेबाज रोहित शर्मा हमेशा से ही टी20 के सबसे बड़े खिलाड़ी है। रोहित शर्मा ने 6 अक्टूबर 2018 को वेस्टइंडीज के विरुद्ध अपना चौथा शतक पूरा किया जिसके साथ वह अब दुनिया के सबसे ज्यादा अंतरराष्ट्रीय टी20 क्रिकेट में शतक लगाने वाले बल्लेबाज हैं।

रोहित शर्मा ने अब तक अंतरराष्ट्रीय टी20 क्रिकेट में 98 मैचों में 32.14 की औसत से 2443 रन बनाए हैं जिसमें 4 शतक और 17 अर्धशतक शामिल है।

रोहित शर्मा ने अब तक कुल 4 शतक जड़े हैं जिसमें पहला शतक 2015 में दक्षिण अफ्रीका (106) के विरुद्ध आया था तो वहीं दूसरा शतक 2017 में श्रीलंका (118) के विरुद्ध आया, वही तीसरा शतक 2018 में इंग्लैंड (100*) के विरुद्ध और चौथा शतक 2018 में वेस्टइंडीज (111*) के विरुद्ध आया है।

Ad
Edited by
Naveen Sharma
 
See more
More from Sportskeeda