• Sports News
  • Hindi Cricket News
  • अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर कप्तानी करने वाले सभी कप्तानों की सैलरी लिस्ट 2020 
बाबर आज़म- विराट कोहली

अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर कप्तानी करने वाले सभी कप्तानों की सैलरी लिस्ट 2020 

क्रिकेट दुनिया का काफी ज्यादा पसंद किया जाने वाला खेल है। अपने देश की राष्ट्रीय टीम से खेलना कई युवा खिलाड़ियों का सपना होता है, लेकिन गिनती के कुछ ही खिलाड़ी अपने इस सपने को पूरा करने में सफल हो पाते हैं। जैसा कि सब जानते हैं क्रिकेट में अगर आप को मैच जीतना है तो पूरी टीम को इसमें अपना योगदान देना होता है। लेकिन जिस खिलाड़ी पर सबसे ज्यादा दबाव होता है वो होता है टीम का कप्तान, और ये दबाव दोनों ही टीमों के कप्तानों पर एक जैसा होता है।

Ad

कप्तानी करते हुए अच्छा प्रदर्शन करना और टीम को मैच जितवाना कोई आसान काम नहीं है। टीम की हार के बाद सबसे पहला दोषी कप्तान को ही समझा जाता है। जिसके चलते कई बार उसको टीम में से अपनी जगह भी गवानी पड़ती है।

Ad

शायद इसीलिए एक कप्तान को बाकी खिलाड़ियों के मुकाबले ज्यादा सैलरी और सम्मान भी मिलता है। हर देश का क्रिकेट बोर्ड कप्तान की सैलरी बाकी खिलाड़ियों की तरह हर साल घटाता और बढ़ाता रहता है। आज हम इस आर्टिकल में नजर डालने वाले हैं हर कप्तानों को मिलने वाली वार्षिक सैलरी पर।

Ad

1. श्रीलंका ( टेस्ट ,वनडे- दिमुथ करुणारत्ने, टी20 लसिथ मलिंगा)

Ad
दिमुथ करुणारत्ने
Ad

श्रीलंकाई टीम पिछले कुछ समय से कमजोर टीमों की लिस्ट में शामिल हो गई है, जिसकी सबसे बड़ी वजह रही है टीम के कप्तान का निरंतर बदलते रहना। मार्च 2019 से श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने कई कप्तानों को टीम की कमान सौपीं है। लेकिन इससे टीम के प्रदर्शन में कोई भी सुधार नहीं देखने को मिला है।

Ad

मौजूद समय की बात करें तो श्रीलंका के टेस्ट और वनडे टीम की कप्तानी दिमुथ करुणारत्ने के कंधों पर है जिसके लिए बोर्ड उनको इस साल 71 लाख 32 हजार रूपये की सैलरी दे रही है। तो वहीं टी20 फॉर्मेट का कप्तान बोर्ड ने लसिथ मलिंगा को बनाया है जिसके लिए उनको 50 लाख रूपये का वार्षिक वेतन मिलेगा।

Ad

2. ऑस्ट्रेलिया ( टेस्ट- टिम पेन, वनडे- टी20 आरोन फिंच)

Ad
टिम पेन- आरोन फिंच

साल 2018 में जब ऑस्ट्रेलिया टीम दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर गई थी, तब टीम के कप्तान स्टीव स्मिथ सहित दो और खिलाड़ी बॉल टैम्परिंग मामले में दोषी पाए गए थे। जिसके बाद इन तीनों खिलाड़ियों पर 12 महीनों का बैन लगा दिया गया था।

टीम के कप्तान पर बैन लगने के बाद क्रिकेट बोर्ड को बीच दौरे पर नए कप्तान की घोषणा करनी पड़ी। तब उस समय टेस्ट की कप्तानी टिम पेन को मिली। जबकि वनडे और टी20 फॉर्मेट का कप्तान आरोन फिंच को बना दिया गया। आपको बता दें, इन दोनों कप्तानों को ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट बोर्ड सालाना 4 करोड़ 87 लाख रूपये देता है।

3. दक्षिण अफ्रीका ( टेस्ट- फाफ डू प्लेसी, वनडे और टी20- क्विंटन डी कॉक)

Ad
फाफ डू प्लेसी और क्विंटन डी कॉक

दक्षिण अफ्रीका की टीम मौजूदा समय में एक कठिन दौर से गुजर रही है। दक्षिण अफ्रीका ने पिछली तीन टेस्ट सीरीज में हार का सामना किया है। इनमें से दो सीरीज उन्होनें अपने घर में हारी हैं। जबकि वनडे और टी20 में भी टीम का हाल कुछ ऐसा ही रहा है। वर्ल्ड कप 2019 में फाफ डू प्लेसी की कप्तानी में टीम 9 में से सिर्फ तीन मुकाबले जीत पाई थी, और पॉइंट्स टेबल में 7वें स्थान पर रही थी।

इस तरह के प्रदर्शन को देखते हुए बोर्ड ने वनडे और टी20 फॉर्मेट के लिए टीम की कमान अब क्विंटन डी कॉक को (3.2 करोड़) दी है। जबकि टेस्ट के कप्तान अभी भी डू प्लेसी (2.5 करोड़) हैं।

4. पाकिस्तान ( बाबर आज़म, अजहर अली)

बाबर आज़म
Ad

वर्ल्ड कप 2019 से पहले तीनों प्रारूपों की कप्तानी सरफराज अहमद किया करते थे। लेकिन वर्ल्ड कप में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद बोर्ड ने कुछ सख्त कदम उठाये। जिसके बाद टी20 का कप्तान बाबर आजम को बना गया, और टेस्ट का कप्तान अजहर अली को बनाया गया है। पाकिस्तान की वनडे टीम के कप्तान की जगह अभी भी खाली है। इस बात का खुलासा आने वाले समय में होगा कि इस फॉर्मेट की कप्तानी किसके हाथों में सौंपी जाती है।

इस समय पाक बोर्ड बाबर को सलाना 1.44 करोड़ रूपये का भुगतान कर रहा है। जबकि अजहर अली को 96 लाख रूपये दिए जा रहे हैं।

5. न्यूजीलैंड (केन विलियमसन)

केन विलियमसन

कीवी टीम के कप्तान केन विलियमसन को पहली बार कप्तानी करने का मौका टी20 वर्ल्ड कप 2016 में भारत के खिलाफ मिला था। जिसके बाद से केन ने अपनी कप्तानी और खेल दोनों से टीम के स्तर को काफी ऊँचा किया है। पिछले साल इंग्लैंड में हुए वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड ने विलियमसन की कप्तानी में फाइनल तक का सफर भी तय किया था।

न्यूजीलैंड टीम ने केन की कप्तानी में वनडे और टेस्ट प्रारूपों में अपने 50% मुकबलों में जीत हासिल की है। जबकि तीनों फॉर्मेट में केन नंबर 3 पर बल्लेबाजी करते हुए लगातार अच्छा प्रदर्शन करते आ रहे हैं और टीम के मिडिल ऑर्डर में रीढ़ की हड्डी बने हुए हैं। न्यूजीलैंड बोर्ड विलियमसन को सलाना 3.17 करोड़ रूपये देती है।

6. भारत (विराट कोहली)

विराट कोहली
Ad

इस बात में कोई संदेह नहीं है कि विराट कोहली इस समय दुनिया के सबसे बड़े दिग्गज बल्लेबाज हैं। क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में कोहली की औसत 50 से ऊपर की है। कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया भी लगातार अच्छा प्रदर्शन करती आ रही है। कोहली को 2015 में पहली बार टेस्ट टीम का कप्तान बनाया गया, और इस समय खोली भारत के सबसे ज्यादा टेस्ट मैच जीतने वाले कप्तान हैं।

वहीं टी20 और वनडे की कप्तानी कोहली को 2017 में हासिल हुई। वर्ल्ड कप 2019 में कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया सेमीफाइनल में जगह बनाने में कामयाब रही थी। कोहली कप्तानी करते हुए मैदान पर हमेशा जोश से भरे रहते हैं जिससे टीम के बाकि खिलाड़ी भी उत्साह में रहते हैं। यही चीज़ कोहली को बाकि कप्तानों से अलग बनाती है। बीसीसीआई कोहली को हर साल 7 करोड़ रूपये की सलाना सैलरी दे रही है।

7. इंग्लैंड ( टेस्ट- जो रूट, वनडे- इयोन मोर्गन)

जो रूट- इयोन मोर्गन
Ad

क्रिकेट का जन्मदाता इंग्लैंड को कहा जाता है। परन्तु इंग्लैंड ने क्रिकेट के इतिहास में कभी भी वर्ल्ड कप नहीं जीता था। लेकिन पिछले साल अपनी धरती पर हुए वर्ल्ड कप को जीतकर एक नया इतिहास रचा। वर्ल्ड कप 2019 को जीतने का कारनामा इंग्लैंड ने इयोन मोर्गन की कप्तानी में किया।

इस समय मॉर्गन ही इंग्लैंड की वनडे और टी20 टीम के कप्तान हैं। जिसके लिए उनको बोर्ड से सलाना 2.56 करोड़ रूपये मिलते हैं। जबकि टेस्ट टीम की कप्तानी जो रूट कर रहे हैं। इसके लिए इनको वार्षिक 8.15 करोड़ रूपये का भुगतान किया जाता है। जो की दुनिया के सब टीमों के कप्तानों में सबसे ज्यादा है।

आर्टिकल सोर्स: क्योरा.कॉम

Ad
Edited by
Naveen Sharma
 
See more
More from Sportskeeda