• Sports News
  • Hindi Cricket News
  • क्रिकेट रिकॉर्ड 2018: वनडे में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप 10 गेंदबाज

क्रिकेट रिकॉर्ड 2018: वनडे में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप 10 गेंदबाज

2018 में एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों में स्पिनरों का जबरदस्त दबदबा रहा। टॉप 10 गेंदबाजों में सात स्पिनर रहे और इसमें भारत के युजवेंद्र चहल एवं कुलदीप यादव भी शामिल रहे। सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में पहले स्थान पर अफगानिस्तान के स्पिनर राशिद खान रहे। कुलदीप यादव दूसरे और युजवेंद्र चहल छठे स्थान पर रहे। लिस्ट की सबसे ख़ास बात यह रही कि टॉप 10 गेंदबाजों में छः गेंदबाज एशिया के रहे।

Ad

आइये नज़र डालते हैं 2018 में एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप 10 गेंदबाजों पर:

Ad

# 10 लुंगी एनगीडी (दक्षिण अफ्रीका), 26 विकेट

Ad
Ad

दक्षिण अफ्रीका के तेज़ गेंदबाज लुंगी एनगीडी 2018 में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में दसवें स्थान पर रहे। उन्होंने 13 मैचों में 23.03 की औसत से 26 विकेट लिए और इसमें दो बार पारी में चार विकेट भी उनके नाम रहे। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 4/51 रहा।

Ad

# 9 अकिला धनंजय (श्रीलंका), 28 विकेट

Ad
Ad

श्रीलंका के स्पिनर अकिला धनंजय फ़िलहाल गलत एक्शन पर प्रतिबन्ध के कारण अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेल पा रहे हैं, लेकिन 2018 उनके लिए विकेटों के मामले में अच्छा साल रहा। उन्होंने 16 मैचों में 23 की औसत से 28 विकेट लिए। उन्होंने एक बार पारी में पांच और एक बार चार विकेट भी लिया एवं उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 6/29 रहा।

Ad

# 8 मोईन अली (इंग्लैंड), 29 विकेट

इंग्लैंड के ऑलराउंडर मोईन अली 2018 में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में आठवें स्थान पर रहे और उन्होंने 24 मैच में 34.48 की औसत से 29 विकेट लिए, जिसमें एक बार पारी में चार विकेट भी शामिल रहा। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 4/46 रहा।

# 7 युजवेंद्र चहल (भारत), 29 विकेट

Ad

भारत के युजवेंद्र चहल 2018 में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में सातवें स्थान पर रहे और उन्होंने 17 मैचों में 26 की औसत से 29 विकेट लिए, जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 5/22 का रहा। उन्होंने एक बार पारी में पांच और एक बार चार विकेट हासिल किया।

# 6 मुस्ताफ़िज़ुर रहमान (बांग्लादेश), 29 विकेट

बांग्लादेश के तेज़ गेंदबाज मुस्ताफ़िज़ुर रहमान इस साल सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में छठे स्थान पर रहे और उन्होंने 18 मैचों में 21.72 की औसत से 29 विकेट हासिल किये, जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 4/43 रहा। उन्होंने एक बार पारी में चार विकेट लिया।

# 5 टेंडाई चटारा (ज़िम्बाब्वे), 30 विकेट

Ad

ज़िम्बाब्वे के टेंडाई चटारा ने भी लिस्ट में जगह बनाई और 2018 में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में पांचवें स्थान पर रहे। उन्होंने 21 मैचों में 27.03 की औसत से 30 विकेट लिए, जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 4/33 रहा। उन्होंने एक बार पारी में चार विकेट लिए।

# 4 मुजीब उर रहमान (अफगानिस्तान), 37 विकेट

अफगानिस्तान के युवा स्पिनर ने लगभग एक साल पहले अपना डेब्यू किया था और 2018 में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में चौथे स्थान पर रहे। मुजीब ने 20 मैचों में 19.54 की औसत से 37 विकेट लिए, जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 5/50 रहा। मुजीब ने एक बार पारी में पांच और एक बार चार विकेट भी लिया।

# 3 आदिल रशीद (इंग्लैंड), 42 विकेट

Ad

इंग्लैंड के लेग स्पिनर आदिल रशीद के लिए 2018 काफी अच्छा रहा और वनडे में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में वह तीसरे स्थान पर रहे। उन्होंने 24 मैचों में 27.47 की औसत से 42 विकेट लिए, जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 4/36 रहा। आदिल रशीद ने दो बार पारी में चार विकेट भी लिए।

# 2 कुलदीप यादव (भारत), 45 विकेट

भारत के चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव ने 2018 में बेहतरीन प्रदर्शन किया और सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में दूसरे स्थान पर रहे। कुलदीप ने 19 मैचों में 17.77 की जबरदस्त औसत से 45 विकेट लिए, जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 6/25 रहा। कुलदीप ने दो बार पारी में चार और एक बार पारी में पांच विकेट लिए।

# राशिद खान (अफगानिस्तान), 48 विकेट

Ad

अफगानिस्तान के दिग्गज लेग स्पिनर राशिद खान 2018 में सबसे ज्यादा वनडे विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे। राशिद ने 20 मैचों में 14.45 के शानदार औसत से 48 विकेट लिए, जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 5/24 रहा। उन्होंने दो बार पारी में पांच और एक बार पारी में चार विकेट लिए।

Get Cricket News In Hindi Here

Ad
Edited by
निशांत द्रविड़
 
See more
More from Sportskeeda