• Sports News
  • Hindi Cricket News
  • Hindi Cricket News: वेस्टइंडीज दौरे पर नहीं जाएंगे एम एस धोनी, आर्मी रेजिमेंट के साथ बिताएंगे समय
महेंद्र सिंह धोनी

Hindi Cricket News: वेस्टइंडीज दौरे पर नहीं जाएंगे एम एस धोनी, आर्मी रेजिमेंट के साथ बिताएंगे समय

पूर्व भारतीय कप्तान एम एस धोनी ने खुद को अगले वेस्टइंडीज दौरे से अलग कर लिया है। खबरों के मुताबिक धोनी अपने अगले दो महीने पैरामिलिट्री रेजिमेंट के साथ बिताने वाले हैं। बीसीसीआई के एक बड़े अधिकारी ने इस संदर्भ में जानकारी दी है। अधिकारी ने समाचार एजेंसी पीटीआई से कहा, "धोनी ने वेस्टइंडीज दौरे के लिए खुद को अनुपलब्ध कर लिया है, क्योंकि वह अपने पैरामिलिट्री रेजिमेंट के साथ अगले दो महीने बिताएंगे।"

38 वर्षीय धोनी को साल 2011 में पैराशूट रेजिमेंट में लेफ्टिनेंट कर्नल की मानद उपाधि मिली थी। धोनी ने अपनी पैरा रेजिमेंट के साथ खास ट्रेनिंग भी हासिल की है। सेना के प्रति इस पूर्व भारतीय कप्तान का प्यार किसी से छिपा नहीं है। वह पहले भी कई बार बता चुके हैं कि वह भी आर्मी ज्वॉइन करने का सपना देखते थे।

Ad

वेस्टइंडीज दौरे के लिए भारतीय टीम का ऐलान रविवार को किया जायेगा। मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद की अध्यक्षता में मुंबई में बीसीसीआई की अहम बैठक होनी है। विकेटकीपर बल्लेबाज धोनी ने अपने इस फैसले के बारे में बीसीसीआई को जानकारी दे दी है। धोनी की अनुपस्थिति में ऋषभ पंत की जगह साफ़ नजर आ रही है। हालाँकि, टेस्ट टीम में रिद्धिमान साहा भी वापसी करने वाले हैं।

यह भी पढ़ें:एशेज के लिए ऑस्ट्रेलिया की 25 सदस्यीय प्रारंभिक टीम का ऐलान, मार्कस स्टोइनिस और ग्लेन मैक्सवेल बाहर

गौरतलब है कि वेस्टइंडीज में भारत को तीन-तीन मैचों की टी-20 और एकदिवसीय सीरीज खेलनी है। सीरीज की शुरुआत 3 अगस्त को पहले टी-20 मैच से होगी। भारत अंत में 2 टेस्ट मैचों की सीरीज भी खेलेगा। पहला मैच 22-26 अगस्त को नॉर्थ साउंड में जबकि दूसरा और अंतिम टेस्ट मैच 30 अगस्त से 3 सितंबर तक किंग्स्टन में खेला जायेगा।

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं।

Ad
Edited by
सावन गुप्ता
 
See more
More from Sportskeeda