• Sports News
  • Hindi Cricket News
  • Hindi Cricket News: कश्मीर में 15 अगस्त तक ड्यूटी करेंगे एम एस धोनी
एम एस धोनी

Hindi Cricket News: कश्मीर में 15 अगस्त तक ड्यूटी करेंगे एम एस धोनी

पूर्व भारतीय कप्तान एम एस धोनी ने खुद को वेस्टइंडीज दौरे से अलग कर लिया है। वे 31 जुलाई से 15 अगस्त तक कश्मीर में सेना के साथ ड्यूटी करेंगे। इस बात की पुष्टि इंडियन आर्मी ने गुरुवार को की है। गौरतलब है कि धोनी पैराशूट रेजीमेंट की 106 पैरा टेरिटोरियल आर्मी बटालियन का हिस्सा हैं । धोनी ऑनरेरी लेफ्टिनेंट कर्नल के पद पर हैं।

सूत्रों के अनुसार धोनी इस दौरान अन्य जवानों की तरह ही ड्यूटी करेंगे। एमएस धोनी कश्मीर में पेट्रोलिंग, गार्ड ड्यूटी और पोस्ट ड्यूटी करेंगे और सैनिकों के साथ रहेंगे।

Ad

38 वर्षीय धोनी को साल 2011 में पैराशूट रेजिमेंट में लेफ्टिनेंट कर्नल की मानद उपाधि मिली थी। धोनी ने अपनी पैरा रेजिमेंट के साथ खास ट्रेनिंग भी हासिल की है। सेना के प्रति इस पूर्व भारतीय कप्तान का प्यार किसी से छिपा नहीं है। वह पहले भी कई बार बता चुके हैं कि वह भी आर्मी ज्वॉइन करने का सपना देखते थे।

साल 2015 में धोनी एक क्वालिफाइड पैराट्रूपर बने थे। इसके लिए उन्होंने आगरा के ट्रेनिंग कैंप में, आर्मी एयरक्राफ्ट से पांच पैराशूट छलांग लगाई थी और अपना कोर्स पूरा किया था।

यह भी पढ़ें: वेस्टइंडीज दौरे पर वनडे और टी-20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान

Ad

बीते सप्ताह, मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद की अध्यक्ष्ता में भारतीय टीम का ऐलान किया गया था। इसके साथ ही धोनी के संन्यास के कयासों पर पूर्ण विराम लग गया था। धोनी ने खुद को कैरिबियाई दौरे से अलग कर कर लिया था। उन्होंने इसकी जानकारी बीसीसीआई को दे दी थी।

मीडिया में छपी ख़बरों के अनुसार कप्तान विराट कोहली के कहने पर ही एम एस धोनी ने संन्यास नहीं लिया। विराट कोहली का मानना है कि अभी भारतीय टीम को धोनी की जरूरत है।

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं

Ad
Edited by
सावन गुप्ता
 
See more
More from Sportskeeda