कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल

IND vs SA: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल के ना चुने जाने की वजह का खुलासा

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच होने वाले टी20 सीरीज के लिए जब भारतीय टीम का ऐलान किया गया , तो इसको लेकर कई तरह के सवाल खड़े किए गए। जिसमें महेंद्र सिंह धोनी की जगह ऋषभ पंत को फिर से मौका देना और टीम के अनुभवी स्पिन गेंदबाजों को बाहर बैठाना शामिल था। टीम चयन के दौरान कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल को बाहर कर क्रुणाल पांड्या और राहुल चाहर के साथ रविंद्र जडेजा को मौका दिया गया ।

टीम में इस बदलाव को लेकर कई तरह के सवाल खड़े हुए थे। जिस पर अब टीम के मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद ने अपनी चुप्पी तोड़ी है और बड़ा बयान दिया है। एमएसके प्रसाद ने कहा है ‘ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 विश्वकप के लिहाज से हम भारतीय स्पिन गेंदबाजी में विविधता लाने का प्रयास कर रहे हैं, इसी वजह से युवा गेंदबाजों को मौका दिया जा रहा है। क्रिकेट के इस छोटे प्रारूप में चहल और कुलदीप ने पिछले दो सालों में बेहतरीन प्रदर्शन किया है। निश्चित रूप से वह दोनों रेस में शामिल हैं। यह बदलाव केवल कुछ नए विकल्पों को तलाशने के लिए किया गया है।’

Ad

एमएसके प्रसाद ने इंडिया टुडे से बात करते हुए यह बयान दिया है। उन्होंने यह भी कहा है कि दोनों ही अनुभवी स्पिन गेंदबाज भविष्य में भारत की टी20 अंतर्राष्ट्रीय योजनाओं का एक अहम हिस्सा हैं। इसके अलावा उन्होंने क्रिकेट के छोटे प्रारूप में नवदीप सैनी समेत कई युवा खिलाड़ियों के बेहतरीन प्रदर्शन की प्रशंसा की है।

यह भी पढ़ें : महेंद्र सिंह धोनी से तुलना किए जाने पर ऋषभ पंत ने दिया अहम बयान

उन्होंने इन युवा खिलाड़ियों की प्रशंसा करते हुए कहा है ‘हमने क्रिकेट के इस छोटे प्रारूप में श्रेयस अय्यर को एक परिपक्व बल्लेबाज के रूप में उभरते हुए देखा है। वह टीम की पस्थितियों और मांग के अनुसार खेलने में सक्षम हैं। इसके अलावा हमने नवदीप सैनी, क्रुणाल पांड्या और वाशिंगटन सुंदर जैसे खिलाड़ियों को भी क्रिकेट के इस प्रारूप में अच्छा करते हुए देखा है।’

Ad

आपको बता दें कि भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 15 सितंबर से तीन टी20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी।

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं।

Ad
Edited by
सावन गुप्ता
 
See more
More from Sportskeeda