• Sports News
  • Hindi Cricket News
  • Hindi Cricket News: भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में जगह बनाने के लिए मुस्तफिजुर रहमान को पास करना होगा फिटनेस टेस्ट
मुस्तफिजुर रहमान

Hindi Cricket News: भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में जगह बनाने के लिए मुस्तफिजुर रहमान को पास करना होगा फिटनेस टेस्ट

बांग्लादेश के दिग्गज तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को भारत के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज में जगह बनाने के लिए फिटनेस टेस्ट पास करना होगा। बांग्लादेश के घरेलू नेशनल क्रिकेट लीग में खेलकर उन्हें अपनी फिटनेस साबित करनी होगी, इसके बाद ही भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए उनके चयन पर विचार किया जाएगा। ये बयान बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के मुख्य चयनकर्ता मिन्हाजुल अबेदीन ने दिया है।

पत्रकारों से बातचीत में मिन्हाजुल ने कहा कि मुस्तफिजुर रहमान को एनसीएल में खेलकर अपनी फिटनेस साबित करनी होगी। तभी उनका चयन भारत के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज में होगा। फिजियो ने हमें कुछ दिशा-निर्देंशों का पालन करने को कहा था। मुस्तफिजुर को एनसीएल के शुरुआती मैच में ही हिस्सा लेना था लेकिन चोट गहरी होने की वजह से वो ऐसा नहीं कर सके।

Ad

ये भी पढ़ें: गौतम गंभीर ने विराट कोहली को सौरव गांगुली और एम एस धोनी से बेहतर टेस्ट कप्तान बताया

मिन्हाजुल ने कहा कि मुस्तफिजुर अभी चोट से उबर रहे हैं और देखना ये होगा कि वे कितने ओवर कर सकते हैं। मुझे जो गाइडलाइन बताई गई है उसके हिसाब से वो एक दिन में 15 ओवर से ज्यादा गेंदबाजी नहीं कर सकते हैं। हालांकि भारत दौरे के लिए उनके चयन को लेकर आखिरी फैसला टीम मैनेजमेंट को करना है। हमारे कई तेज गेंदबाज इस वक्त चोटिल हैं जो कि एक चिंता का विषय है। मैच जीतने के लिए हमको हर विभाग में अच्छा प्रदर्शन करना होगा।

गौरतलब है कि बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने भी इससे पहले कहा था कि भारत के खिलाफ टी20 और टेस्ट टीम में जगह बनाने के लिए सभी खिलाड़ियों को नेशनल क्रिकेट लीग के कम से कम दो संस्करण खेलने होंगे। भारत और बांग्लादेश के बीच 3 टी20 और 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी।

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं।

Ad
Edited by
सावन गुप्ता
 
See more
More from Sportskeeda