नसीम शाह

Hindi Cricket News: अंडर-19 वर्ल्ड कप में नहीं खेलेंगे नसीम शाह, पीसीबी ने किया ऐलान

पाकिस्तान के 16 साल के तेज गेंदबाज नसीम शाह अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्ड कप में हिस्सा नहीं लेंगे। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने मंगलवार को इसका ऐलान किया। उनकी जगह पर चयन समिति ने खैबर पख्तूनवा के मोहम्मद वसीन जूनियर को टीम में शामिल किया है।

पीसीबी के चीफ एग्जीक्यूटिव वसीम खान ने कहा कि अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्ड कप किसी भी युवा खिलाड़ी के लिए काफी महत्वपूर्ण होता है। यहां से युवा खिलाड़ी अंतर्राष्ट्रीय स्तर के लिए तैयार होते हैं। नसीम शाह ने लेकिन अब अपने आपको स्थापित कर लिया है, इसीलिए उनको वर्ल्ड कप में नहीं भेजने का फैसला किया गया है। हम उनकी जगह किसी और प्रतिभाशाली क्रिकेटर को मौका देना चाहते हैं।

Ad

ये भी पढ़ें: विराट कोहली को लेकर रवि शास्त्री का बड़ा बयान

वसीम खान ने आगे कहा कि नसीम शाह के वर्ल्ड कप में नहीं खेलने से पाकिस्तान की टीम पर कोई असर नहीं पड़ेगा। चयनकर्ताओं ने एक मजबूत टीम का चयन किया है और सभी खिलाड़ियों को पूरा कान्फिडेंस है। नसीम अब पाकिस्तान में ही रहेंगे और गेंदबाज कोच वकार यूनिस की अगुवाई में ट्रेनिंग करेंगे। इसके अलावा बांग्लादेश के खिलाफ घरेलू सीरीज के लिए भी वो उपलब्ध रहेंगे।

आपको बता दें कि अंडर-19 वर्ल्ड कप इस बार दक्षिण अफ्रीका में खेला जाएगा और पहला मुकाबला 19 जनवरी को होगा। पाकिस्तान की टीम स्कॉटलैंड, जिम्बाब्वे और बांग्लादेश के साथ ग्रुप सी में है।

Ad
Edited by
सावन गुप्ता
 
See more
More from Sportskeeda