• Sports News
  • Hindi Cricket News
  • क्रिकेट न्यूज़: नेपाल ने यूएई को वनडे और टी20 सीरीज में हराया

क्रिकेट न्यूज़: नेपाल ने यूएई को वनडे और टी20 सीरीज में हराया

नेपाल ने यूएई को दुबई में खेली गई तीन मैचों की वनडे और तीन मैचों की टी20 सीरीज में हराकर इतिहास रचा। नेपाल ने पहले वनडे सीरीज में 2-1 से जीत हासिल की और उसके बाद टी20 सीरीज भी 2-1 के अंतर से ही मेजबान यूएई को हराया। दोनों सीरीज में नेपाल ने पहला मैच हारने के बाद वापसी की और सीरीज पर कब्ज़ा किया।

25 जनवरी को पहले वनडे में यूएई ने नेपाल को तीन विकेट से हराया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए नेपाल की टीम सिर्फ 113 रन बनाकर ढेर हो गई, जिसके जवाब में यूएई ने सात विकेट खोकर 33वें ओवर में जीत हासिल कर ली। आमिर हयात (3/19 एवं 24*) को ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ़ द मैच चुना गया।

Ad

26 जनवरी को दूसरे वनडे में नेपाल ने यूएई को 145 रनों से हराया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए नेपाल ने 242/9 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में यूएई की टीम सिर्फ 97 रन बनाकर ढेर हो गई। सोंपल कामी (5/33) को शानदार गेंदबाजी के लिए मैन ऑफ़ द मैच चुना गया।

28 जनवरी को तीसरे वनडे में नेपाल ने यूएई को चार विकेट से हराया। यूएई ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 254/6 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में नेपाल ने मैन ऑफ़ द मैच पारस खड़का (115) की बेहतरीन कप्तानी पारी की बदौलत 45वें ओवर में 6 विकेट खोकर जीत हासिल कर ली।

Ad

31 जनवरी को खेले पहले टी20 में यूएई ने नेपाल को 21 रनों से हराया। यूएई ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 153/6 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में नेपाल 132/7 का स्कोर ही बना सकी। शैमन अनवर (59) को मैन ऑफ़ द मैच चुना गया।

1 फरवरी को दूसरे टी20 में नेपाल ने यूएई को चार विकेट से हराया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए यूएई 107 रन बनाकर ऑल आउट हो गई, जिसके जवाब में नेपाल ने आखिरी ओवर में 6 विकेट खोकर जीत हासिल कर ली। दीपेंद्र सिंह ऐरी (47*) को मैन ऑफ़ द मैच चुना गया।

Ad

3 फरवरी को तीसरे एवं निर्णायक टी20 में नेपाल ने यूएई को 14 रनों से हराकर सीरीज जीत ली। बारिश के कारण मैच को 10-10 ओवर का कर दिया गया था और नेपाल ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 104/8 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में यूएई की टीम 10 ओवरों में 90/8 का स्कोर ही बना सकी। केसी करण (10 एवं 2/13) ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ़ द मैच और अबिनाश बोहरा को तीन मैच में 6 विकेट लेने के लिए मैन ऑफ़ द सीरीज चुना गया।

Get Cricket News In Hindi Here.

Ad

Quick Links

Edited by
निशांत द्रविड़
 
See more
More from Sportskeeda