• Sports News
  • Hindi Cricket News
  • NZ A vs IND A: पहले अनाधिकृत वनडे में भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड ए को 5 विकेट से हराया, पृथ्वी शॉ की शानदार पारी 
पृथ्वी शॉ

NZ A vs IND A: पहले अनाधिकृत वनडे में भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड ए को 5 विकेट से हराया, पृथ्वी शॉ की शानदार पारी 

इंडिया ए ने पहले अनाधिकृत वनडे मैच में न्यूजीलैंड ए को आसानी से 5 विकेट से हरा दिया। पहले खेलते हुए न्यूजीलैंड ए की टीम 48.3 ओवर में 230 रन ही बना पाई। भारतीय टीम ने इस लक्ष्य को सिर्फ 29.3 ओवर में ही 5 विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लिया।

इंडिया ए के कप्तान शुभमन गिल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। न्यूजीलैंड की शुरुआत अच्छी रही और पहले विकेट के लिए जॉर्ज वर्कर और रचिन रविंद्र की सलामी जोड़ी ने 51 रनों की साझेदारी की। वर्कर ने 14 और रविंद्र ने 49 रन बनाए। मध्य क्रम में ग्लेन फिलिप्स ने 24 और कप्तान टॉम ब्रूस ने 47 रनों की पारी खेली। हालांकि कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका और यही वजह रही कि कीवी टीम ने 185 रन तक 7 विकेट गंवा दिए और पूरी टीम 230 रन पर सिमट गई। जिमी नीशम सिर्फ 1 रन ही बना सके। भारत की तरफ से मोहम्मद सिराज ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए।

Ad

ये भी पढ़ें: न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान

लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंडिया ए की टीम ने जबरदस्त शुरुआत की। पृथ्वी शॉ (48 रन, 35 गेंद, 5 चौके, 3 छक्के) और मयंक अग्रवाल (29 रन, 29 गेंद, 2 चौके) की जोड़ी ने पहले विकेट के लिए सिर्फ 9.1 ओवर में 79 रनों की साझेदारी की। मध्यक्रम में कप्तान शुभमन गिल ने 30 रन बनाए। इसके बाद संजू सैमसन (39 रन, 21 गेंद, 3 चौके, 2 छक्के) और सूर्यकुमार यादव (35 रन, 18 गेंद, 6 चौके, 1 छक्का) ने ताबड़तोड़ पारियां खेल टीम की जीत सुनिश्चित कर दी। आखिर में विजय शकर ने 20 और क्रुणाल पांड्या ने 15 रन बनाकर टीम को एक शानदार जीत दिला दी। मेजबान टीम की तरफ से जिमी नीशम ने सबसे ज्यादा 2 विकेट लिए।

संक्षिप्त स्कोर

Ad

न्यूजीलैंड ए: 230/10

इंडिया ए: 231/5

Ad
Edited by
सावन गुप्ता
 
See more
More from Sportskeeda