• Sports News
  • Hindi Cricket News
  • NZ A vs IND A: दूसरे अनाधिकृत वनडे में न्यूजीलैंड ए ने इंडिया ए को 29 रन से हराया
न्यूजीलैंड ए की शानदार जीत

NZ A vs IND A: दूसरे अनाधिकृत वनडे में न्यूजीलैंड ए ने इंडिया ए को 29 रन से हराया

न्यूजीलैंड ए ने क्राइस्टचर्च में खेले गए दूसरे अनाधिकृत वनडे मुकाबले में इंडिया ए को 29 रन से हरा दिया है। पहले खेलते हुए न्यूजीलैंड ए ने जॉर्ज वर्कर की बेहतरीन शतकीय पारी (135 रन) की बदौलत निर्धारित 50 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 295 रन बनाए। जवाब में भारतीय टीम 9 विकेट के नुकसान पर 266 रन ही बना सकी। इस जीत के साथ ही न्यूजीलैंड ए ने सीरीज में वापसी कर ली है।

इंडिया ए के कप्तान मयंक अग्रवाल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। न्यूजीलैंड ए की शुरुआत अच्छी नहीं रही और महज 3 रन के स्कोर पर ही रचिन रविंद्र के रूप में उन्हें पहला झटका लग गया। इसके बाद 109 रन तक न्यूजीलैंड की आधी टीम पवेलियन में थी और भारत काफी मजबूत स्थिति में था। हालांकि जॉर्ज वर्कर एक छोर पर टिके रहे और छठे विकेट के लिए 149 रनों की जबरदस्त साझेदारी कर टीम को एक विशाल स्कोर तक पहुंचा दिया। उन्होंने 144 गेंद पर 12 चौके और 6 छक्के की मदद से 135 रन बनाए। उनका जिमी नीशम (33 रन*, 31 गेंद, 3 चौके) और कोले मैक्कोनी (56 रन, 54 गेंद, 8 चौके) ने अच्छा साथ दिया।

Ad

ये भी पढ़ें: पहले अनाधिकृत वनडे में भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड ए को 5 विकेट से हराया, पृथ्वी शॉ की शानदार पारी

लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत भी बेहद खराब रही और 88 रन तक 4 बल्लेबाज आउट हो गए। पृथ्वी शॉ 2, ऋतुराज गायकवाड़ 17, कप्तान मयंक अग्रवाल 37 और सूर्यकुमार यादव 20 रन बनाकर आउट हुए। मधयक्रम में इशान किशन (44 रन, 55 गेंद), विजय शंकर (41 रन, 53 गेंद) और क्रुणाल पांड्या (51 रन, 48 गेंद) ने उपयोगी पारियां खेल टीम को जीत दिलाने की कोशिश की लेकिन वो लक्ष्य तक पहुंचने में नाकाम रहे।

संक्षिप्त स्कोर

Ad

न्यूजीलैंड ए: 295/7

इंडिया ए : 266/9

Ad

Quick Links

Edited by
सावन गुप्ता
 
See more
More from Sportskeeda