• Sports News
  • Hindi Cricket News
  • NZ'A' vs IND'A' पहला अनाधिकारिक टेस्ट: न्यूजीलैंड ए ने पहली पारी में बड़ा स्कोर बनाकर दिया भारत ए को जवाब

NZ'A' vs IND'A' पहला अनाधिकारिक टेस्ट: न्यूजीलैंड ए ने पहली पारी में बड़ा स्कोर बनाकर दिया भारत ए को जवाब

न्यूजीलैंड ए के खिलाफ पहले अनाधिकारिक टेस्ट के तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक भारत ए ने दूसरी पारी में बिना किसी नुकसान के 35 रन बनाए। भारतीय टीम की कुल बढ़त 44 रनों की हो गई है। पृथ्वी शॉ 33 और मुरली विजय 2 रन बनाकर क्रीज पर हैं। न्यूजीलैंड ए ने 9 विकेट पर 458 रन बनाकर पारी घोषित की।

तीसरे दिन का खेल शुरू होने पर शतक जड़ने वाले रदरफोर्ड का विकेट न्यूजीलैंड ने गंवाया। उन्होंने 114 रन बनाए। इसके बाद तीन विकेट और गिर गए और कुल स्कोर 211/5 हो गया। यहां से डग ब्रैसवेल और डैन क्लीवर ने अर्धशतकीय साझेदारी की। इन दोनों ने क्रमशः 48 और 53 रन बनाए। इसके बाद निचले क्रम से भी कुछ अच्छी पारियां देखने को मिली। कायल जैमीसन ने दो रनों की उपयोगी पारी खेली। सेथ रैंस की नाबाद 69 रनों की पारी अहम रही। उनके साथ ब्लैर टिकनर ने भी नाबाद 30 रन बनाए और कीवी टीम के कुल स्कोर 450 रन से आगे पहुंचा। दिन का खेल समाप्त होने के कुछ समय पहले कीवी टीम के कप्तान ने 9 विकेट पर 458 रनों के कुल स्कोर पर पहली पारी घोषित कर दी। भारत के लिए कृष्णप्पा गौतम ने 3 विकेट चटकाए। दीपक चाहर और नवदीप सैनी ने भी 2-2 विकेट प्राप्त किये।

Ad

पहली पारी के आधार पर टीम इंडिया को 9 रनों की बढ़त हासिल हुई। इसके बाद भारत की दूसरी पारी शुरू हुई। पृथ्वी शॉ ने अपने शानदार अंदाज में खेल शुरू किया और आकर्षक शॉट लगाए। टीम इंडिया ने दिन का खेल समाप्त होने तक बिना किसी नुकसान के 35 रन बनाए और कुल बढ़त 44 रन की हो गई है। पृथ्वी शॉ 33 और मुरली विजय 2 रन बनाकर अविजित लौटे। चौथे दिन का खेल देखने लायक रहेगा।

संक्षिप्त स्कोर

भारत ए: 467/8 पारी घोषित, 35/0

Ad

न्यूजीलैंड ए पहली पारी: 458/9 पारी घोषित

क्रिकेट की ब्रेकिंग न्यूज़ और ताज़ा ख़बरों के लिए यहां क्लिक करे

Ad
Edited by
Naveen Sharma
 
See more
More from Sportskeeda