• Sports News
  • Hindi Cricket News
  • NZ vs ENG: पहले टेस्ट मुकाबले के लिए न्यूजीलैंड और इंग्लैंड की एकादश
केन विलियम्सन और जो रूट

NZ vs ENG: पहले टेस्ट मुकाबले के लिए न्यूजीलैंड और इंग्लैंड की एकादश

न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच 21 नवंबर से माउंट मौन्गानुई में पहला टेस्ट मैच खेला जाएगा। इस मुकाबले के लिए दोनों टीमों ने अपनी-अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया है। न्यूजीलैंड की टीम में लोकी फर्ग्युसन को जगह नहीं मिली है और उन्हें अपना टेस्ट डेब्यू करने के लिए अभी और इंतजार करना होगा। वहीं इंग्लैंड की टीम में डॉम सिब्ले अपना डेब्यू करेंगे।

न्यूजीलैंड ने अपनी टीम में सभी प्रमुख खिलाड़ियों को जगह दी है। टिम साउदी, नील वैगनर और ट्रेंट बोल्ट जैसे खिलाड़ी टीम का हिस्सा हैं। वहीं जो डेनली, जोफ्रा आर्चर और स्टुअर्ट ब्रॉड जैसे खिलाड़ी इंग्लैंड टीम का हिस्सा हैं। वहीं ओली पोप को भी अंतिम एकादश में जगह मिली है। उन्होंने आखिरी बार 2018 में भारत के खिलाफ हिस्सा लिया था।

Ad

ये भी पढ़ें: डेविड मिलर होबार्ट हरिकेंस की टीम में शामिल

इससे पहले दोनों टीमों के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली गई थी, जिसे इंग्लैंड ने 3-2 से जीता था। वहीं अब दोनों देशों के बीच अब 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी।

पहले टेस्ट के लिए दोनों टीमों की एकादश

Ad

न्यूजीलैंड: टॉम लैथम, जीत रावल, केन विलियम्सन (कैप्टन), रॉस टेलर, हेनरी निकोल्स, बीजे वाटलिंग, कॉलिन डी ग्रैंडहोम, मिचेल सैंटनर, टिम साउदी, नील वैगनर और ट्रेंट बोल्ट।

इंग्लैंड: रोरी बर्न्स, डॉम सिब्ले, जो डेनली, जो रूट (कप्तान), बेन स्टोक्स, ओली पोप, जोस बटलर (विकेटकीपर), सैम करन, जोफ्रा आर्चर, जैक लीच और स्टुअर्ट ब्रॉड।

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं।

Ad
Edited by
सावन गुप्ता
 
See more
More from Sportskeeda