• Sports News
  • Hindi Cricket News
  • Hindi Cricket News: ट्रेंट बोल्ट इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले दूसरे टेस्ट मैच से हो सकते हैं बाहर 
ट्रेंट बोल्ट को मैच के पांचवें दिन लगी चोट

Hindi Cricket News: ट्रेंट बोल्ट इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले दूसरे टेस्ट मैच से हो सकते हैं बाहर 

न्यूजीलैंड टीम के प्रमुख तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले दूसरे टेस्ट मैच से बाहर हो सकते हैं। बोल्ट को रिब में चोट लगी है और अब उनका स्कैन होगा, जिसके बाद ही इस बात का पता चल सकेगा कि वो अगले टेस्ट में खेल पाएंगे या नहीं। आपको बता दें बोल्ट ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट के पांचवें दिन सिर्फ एक ही ओवर डाला और उसके बाद वो मैदान से चले गए।

ट्रेंट बोल्ट को लेकर न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने कहा, "अभी के लिए कुछ भी कहना मुश्किल है। कल उनका स्कैन होगा और हम उम्मीद कर रहे हैं कि स्कैन की रिपोर्ट ठीक आए, लेकिन हमें सिर्फ इंतजार करना होगा।

Ad

न्यूजीलैंड ने माउंट मौनगानुई में हुए पहले टेस्ट के पांचवें दिन इंग्लैंड को एक पारी और 65 रनों से शिकस्त दी। दूसरी पारी में न्यूजीलैंड के लिए नील वैगनर ने सबसे ज्यादा 5 विकेट लिए। बीजे वाटलिंग को शानदार दोहरा शतक जड़ने के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

यह भी पढ़ें: आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप अंक तालिका

ट्रेंट बोल्ट ने पहली पारी में जहां एक विकेट लिया था, तो दूसरी पारी में उन्हें कोई सफलता नहीं मिली। आपको बता दें कि अगर ट्रेंट बोल्ट दूसरे टेस्ट के लिए फिट नहीं हो पाते हैं, तो उनकी जगह लोकी फर्ग्यूसन या फिर मैट हेनरी को प्लेइंग इलेवन में मौका मिल सकता है।

Ad

इन दोनों ही खिलाड़ियों को इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम में शामिल किया गया है। न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच सीरीज का दूसरा टेस्ट शुक्रवार 29 नवंबर को हैमिल्टन में शुरू होगा।

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं

Ad
Edited by
मयंक मेहता
 
See more
More from Sportskeeda