भारतीय टीम

NZ vs IND: भारत ने दूसरे टी20 मुकाबले में न्यूजीलैंड को 7 विकेट से हराया, गेंदबाजों का जबरदस्त प्रदर्शन

भारतीय टीम ने ऑकलैंड में खेले गए दूसरे टी20 मुकाबले में न्यूजीलैंड को 7 विकेट से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए कीवी टीम निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 132 रन ही बना सकी। भारतीय टीम ने इस लक्ष्य को ओवर में 17.3 विकेट 3 खोकर आसानी से हासिल कर लिया। के एल राहुल ने लगातार सीरीज में लगातार दूसरा अर्धशतक लगाया और टीम को एक शानदार जीत दिला दी। के एल राहुल को उनकी बेहतरीन बल्लेबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।

इससे पहले न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया। टीम की शुरुआत काफी अच्छी रही। मार्टिन गप्टिल और कॉलिन मुनरो की सलामी जोड़ी ने पहले 6 ओवर में 48 रनों की शानदार साझेदारी की। गप्टिल ने 20 गेंद पर 4 चौके और 2 छक्के की मदद से 33 रन बनाए। मुनरो ने 25 गेंद पर 26 रनों की पारी खेली। हालांकि इस अच्छी शुरुआत का फायदा मध्यक्रम के बल्लेबाज नहीं उठा पाए। केन विलियमसन, रॉस टेलर और कॉलिन डी ग्रैंडहोम बड़ी पारी नहीं खेल सके। टिम साइफर्ट ने जरुर 26 गेंद पर नाबाद 33 रनों की पारी खेलकर टीम को एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। भारत की तरफ से 18 रन देकर 2 विकेट चटकाए।

Ad

ये भी पढ़ें: ICC Under 19 World Cup 2020 में दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड, श्रीलंका और जिम्बाब्वे ने जीते अपने-अपने मुकाबले

लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। रोहित शर्मा 8 और कप्तान विराट कोहली 11 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। 39 रन तक 2 विकेट गंवाने के बाद के एल राहुल और श्रेयस अय्यर ने तीसरे विकेट के लिए रनों की साझेदारी कर टीम को शानदार जीत दिला दी। के एल राहुल ने 50 गेंद पर 3 चौके और 2 छक्के की मदद से नाबाद 57 और श्रेयस अय्यर ने 33 गेंद पर 44 रन बनाए। इस जीत के साथ ही भारत ने 5 मैचों की सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली है।

संक्षिप्त स्कोर

Ad

न्यूजीलैंड: 132/5

भारत: 135/3

Ad
Edited by
सावन गुप्ता
 
See more
More from Sportskeeda