NZ vs IND: पांचवें वनडे में बने सभी प्रमुख आंकड़ों पर एक नज़र

भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को पांच मैचों की वनडे सीरीज में 4-1 से हराकर 2019 में लगातार दूसरी सीरीज पर कब्ज़ा किया। वेलिंग्टन में खेले गए पांचवें वनडे में भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को 35 रनों से हराया और चौथे वनडे में मिली शर्मनाक हार को पीछे छोड़ा। मोहम्मद शमी को मैन ऑफ़ द सीरीज चुना गया।

आइये नज़र डालते हैं पांचवें मैच में बने प्रमुख आंकड़ों पर:

Ad

# 2017 चैंपियंस ट्रॉफी के बाद पहली ऐसी सीरीज जिसमें रोहित शर्मा ने एक भी शतक नहीं लगाया। उन्होंने लगातार 10 सीरीज में शतक लगाने का रिकॉर्ड बनाया।

# भारतीय टीम की वनडे में सिर्फ दूसरी ऐसी जीत, जब उन्होंने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 रन के अंदर चार विकेट गँवा दिए थे। वेलिंग्टन में भारत ने 18 के स्कोर पर चार विकेट गँवा दिए थे। इससे पहले 1983 विश्व कप में ज़िम्बाब्वे (9/4) के खिलाफ भारतीय टीम ने खराब शुरुआत के बाद कपिल देव के 175 रनों की बदौलत ऐतिहासिक जीत दर्ज़ की थी।

# महेंद्र सिंह धोनी (335) ने भारत की तरफ से सबसे ज्यादा मैच खेलने के मामले में मोहम्मद अज़हरुद्दीन (334) का रिकॉर्ड तोड़ा। अब धोनी से आगे सिर्फ राहुल द्रविड़ (340) और सचिन तेंदुलकर (463) ही हैं।

Ad

# 2013 में इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के बाद पांच मैचों की पहली ऐसी सीरीज जिसमें भारत की तरफ से एक भी शतक नहीं लगा।

# अम्बाती रायडू (90) न्यूजीलैंड में 90-100 के बीच में आउट होने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बने।

Ad

# युजवेंद्र चहल (9) ने न्यूजीलैंड में किसी भी भारतीय स्पिनर के सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में अनिल कुंबले (9 विकेट, 1993/94) के रिकॉर्ड की बराबरी की।

# ट्रेंट बोल्ट ने शिखर धवन को वनडे में पांचवीं बार आउट किया और इससे ज्यादा बार उन्होंने किसी भी बल्लेबाज को आउट नहीं किया है।

# मोहम्मद शमी को मैन ऑफ़ द सीरीज चुना गया। उनसे पहले जसप्रीत बुमराह और भुवनेश्वर कुमार ने मैन ऑफ़ द सीरीज का खिताब जीता था।

Get Cricket News In Hindi Here

Ad
Edited by
निशांत द्रविड़
 
See more
More from Sportskeeda